Post

NEET Exam 2023 : नीट 2023 परीक्षा तिथि घोषित, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न, कटऑफ की पूरी जानकारी देखें यहां

सार

वर्ष 2022 में 17 जुलाई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा के लिए देशभर से 18.72 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस वर्ष भी नीट के लिए 20 लाख के करीब आवेदन आ सकते हैं। अगर आप भी एमबीबीएस करके डॉक्टर बनने का सपना देख रहे हैं तो सफलता के वीडियो कोर्स की मदद से ये सपना पूरा कर सकते हैं।

विस्तार

देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष जैसे कोर्सों में दाखिला लेने के लिए प्रति वर्ष लाखों अभ्यर्थी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) में भाग लेते हैं। वर्ष 2022 में 17 जुलाई को आयोजित हुई नीट यूजी परीक्षा के लिए देशभर से 18.72 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस वर्ष भी नीट के लिए 20 लाख के करीब आवेदन आ सकते हैं। एनटीए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नीट यूजी परीक्षा 7 मई को निर्धारित की गई है। क्योंकि देशभर में एमबीबीएस की कुल 88 हजार सीटें ही हैं जिनपर दाखिला लेना अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा चैलेंज है।



नीट परीक्षा सिलेबस व परीक्षा पैटर्न  

नीट परीक्षा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के आधार पर आयोजित की जाती है। जिसमें कक्षा 11 और 12वीं दोनों से प्रश्न पूछे जाते हैं। नीट परीक्षा में 200 सवाल पूछे जाते हैं जिसमें 180 के जवाब देने जरूरी होते हैं। उम्मीदवारों को इन 180 सवालों को हल करने के लिए 3 घंटे 20 मिनट का समय दिया जाता है। एनटीए हिंदी अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में इस परीक्षा का आयोजन कराता है। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होती है। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है। 

विषय   सवालकुल सवालअंक
भौतिक विज्ञानसेक्शन ए 35 + सेक्शन बी 1045180
रसायन विज्ञान  सेक्शन ए 35 + सेक्शन बी 1045180
जन्तु विज्ञान  सेक्शन ए 35 + सेक्शन बी 1045180
वनस्पति विज्ञानसेक्शन ए 35 + सेक्शन बी 1045180
कुल योग  720

देश में कुल मेडिकल कॉलेज और डेंटल कॉलेजों की संख्या  

पूरे भारत में करीब 532 मेडिकल कॉलेजों और 313 डेंटल कॉलेजों में एक लाख से अधिक सीटों पर(बीडीएस सीट मिलाकर) नीट स्कोर पर दाखिला दिया जाता है। 

88 फीसद रह सकती है नीट कटऑफ 

इस वर्ष सामान्य कैटेगरी में नीट कट ऑफ 88 फीसद से ऊपर रह सकती है। यानि 720 में 635 से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों को आसानी होगी। छात्र अगर राज्य कोटे की सीटों पर फोकस करेंगे तो वहां कम अंकों पर भी दाखिला संभव है। जैसे राज्य कोटे के लिए छात्र के 520-630 अंक लाता है तो भी उसे अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाता है।  

देश के टॉप मेडिकल कॉलेज  

  • एम्स जिपमेर पांडिचेरी  
  • एम्स दिल्ली  
  • मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली 
  • बीजे मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद 
  • पीजीआई लखनऊ, चंडीगढ़, बीएचयू,  
  • मद्रास मेडिकल कॉलेज 
  • किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ

पिछले 5 वर्षों में नीट परीक्षा देने वाले उम्मीदवार 

वर्षनीट परीक्षा तिथियांपरीक्षा देने वाले उम्मीदवार  
20237 मई 2023 
202217 जुलाई 20221872343
202112 सितम्बर 20211614777
202013 सितम्बर 20201597435
20195 मई 20191519375
20186 मई 20181326725

नीट यूजी परीक्षा देने की क्या योग्यता है?

भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं पास छात्र नीट परीक्षा में बैठ सकते हैं। 

नीट यूजी 2023 परीक्षा कब आयोजित होगी ?

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के अनुसार नीट यूजी परीक्षा 7 मई 2023 को आयोजित की जाएगी। 

नीट यूजी परीक्षा में कितने अभ्यर्थी भाग लेते हैं?

वर्ष 2022 में आयोजित हुई नीट परीक्षा के लिए 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसलिए 2023 मई परीक्षा में 20 लाख अभ्यर्थियों के भाग लेने का अनुमान है। 

 



Post a Comment

0 Comments