NDA 2022 : एनडीए परीक्षा के लिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म, कब आयोजित होगी परीक्षा, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम
वायु सेना, नेवल अकादमी और आर्मी में अधिकारी बनने के लिए प्रति वर्ष यूपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली एनडीए परीक्षा में 3 लाख से अधिक उम्मीदवार आवेदन करते हैं। अगर आप भी सेना में अधिकारी बनने के इच्छुक हैं तो सफलता के एनडीए कोर्स की मदद लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर के अनुसार एनडीए 2023 का नोटिफिकेशन 21 दिसम्बर को जारी किया जाएगा। छात्र नोटिफिकेशन से जुड़ी अपडेट के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का अनुसरण कर सकते हैं।
ये होगी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
यूपीएससी के मुताबिक 21 दिसम्बर 2022 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी 2023 तक जारी रहेगी। इस अवधि में उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन के लिए आयु सीमा और परीक्षा तिथि
एनडीए के लिए आवेदन के लिए 12वीं पास या इसके समकक्ष डिग्री रखने वाले छात्र ही योग्य होते हैं। 12वीं कक्षा की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवार भी एनडीए में आवेदन कर सकते हैं। साथ ही एनडीए में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 16 से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यूपीएससी द्वारा एनडीए परीक्षा का आयोजन 16 अप्रैल 2023 को किया जाना तय है। वहीं आगामी एनडीए परीक्षा के लिए यूपीएससी मई में नोटिफिकेशन जारी कर सकता है।
ये होगा परीक्षा पैटर्न
प्रीलिम्नरी परीक्षा में गणित और सामान्य योग्यता से 120-120 सवाल पूछे जाएंगे। जिनका पूर्णांक 900 अंक होगा। साथ ही इंटेलीजेंस एंड पर्सनॉलिटी टेस्ट भी 900 अंकों का होगा। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। जिसके फलस्वरूप एक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई मार्क काट लिया जाएगा।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी
NDA NA प्रीलिम्नरी परीक्षा में गणित और सामान्य योग्यता से जो सवाल पूछे जाएंगे। उनका पूर्णांक 900 अंक होगा। साथ ही इंटेलीजेंस एंड पर्सनॉलिटी टेस्ट भी 900 अंक का होगा। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।
0 Comments