Post

Delhi University News: डीयू में खाली सीटों को भरने के लिए 18 दिसंबर से विशेष स्पाट राउंड

 

Delhi University News: डीयू में खाली सीटों को भरने के लिए 18 दिसंबर से विशेष स्पाट राउंड 


डीयू स्नातक की खाली बची सीटों को भरने के लिए विशेष स्पाट राउंड आयोजित करने वाला है। 18 दिसंबर को शाम पांच बजे कालेज में खाली बची सीटों की सूची जारी की जाएगी। जिन छात्रों को अभी तक किसी कालेज में दाखिला नहीं मिला है वे कर सकेंगे आवेदन।

जासं, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक की खाली बची सीटों को भरने के लिए विशेष स्पाट राउंड आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 18 दिसंबर को शाम पांच बजे कालेज में खाली बची सीटों की सूची जारी की जाएगी। इन सीटों के लिए वे छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिन्हें अभी तक किसी कालेज में दाखिला नहीं मिला है।


20 दिसंबर तक दाखिले के लिए आवेदन

डीयू के मुताबिक, 19 दिसंबर सुबह 10 से 20 दिसंबर शाम 4.59 बजे दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान छात्रों को अपने डैशबोर्ड में विशेष स्पाट राउंड एडमिशन का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद 22 दिसंबर को सुबह 10 बजे डीयू द्वारा सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी।


अपग्रेड और विड्रा का विकल्प नहीं 

23 दिसंबर शाम 4.59 बजे तक छात्र सीट लाक करके दाखिला ले सकेंगे। एक बार सीट आवंटित होने के बाद छात्रों को उस सीट पर दाखिला लेना ही होगा। इसमें अपग्रेड और विड्रा का विकल्प नहीं होगा। श्रेणी, कालेज व कोर्स की भरी गई वरीयताओं व सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीट आवंटित होगी।

चार हजार से अधिक सीटें अभी खाली

उल्लेखनीय है कि दो स्पाट राउंड के बाद डीयू में करीब 66 हजार सीटों पर दाखिले हुए थे। इसके बाद चार हजार से अधिक सीटें अभी खाली बची हुई हैं। डीयू में स्नातक की कुल 70 हजार सीटें हैं।



Post a Comment

0 Comments