1 . निम्न में से विश्व ग्लोब का निर्माता किसे कहा जाता है?
(A). मार्टिन बैहम
(B). कैप्लर
(C). न्यूटन
(D). जोहन्सन
Ans-मार्टिन बैहम
2 . ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ कहां दिखाई देता है?
(A). आर्कटिक क्षेत्र
(B). अण्टार्कटिक क्षेत्र
(C). नार्वे
(D). उपरोक्त सभी
Ans-उपरोक्त सभी
3 . निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे बड़ा ग्रह है?
(A). मंगल
(B). यूरेनस
(C). नेप्च्यून
(D). पृथ्वी
Ans-यूरेनस
4 . वर्षा की सर्वाधिक विरलता निम्नलिखित में से कहां पायी जाती है?
(A). लेह
(B). जैसलमेर
(C). जोधपुर
(D). बीकानेर
Ans-लेह
5 . किस मुगल बादशाह ने हिन्दुओं पर ‘जजिया’ नामक कर लगाया था?
(A). जहांगीर
(B). शाहजहां
(C). औरंगजेब
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-औरंगजेब
6 . सर्वाधिक वार्षिक वर्षा कहां होती है?
(A). कैनेडियन शील्ड
(B). अमेजन बेसिन
(C). गंगा बेसिन
(D). साइबेरियन मैदान
Ans-अमेजन बेसिन
7 . पृथ्वी की आंतरिक संरचना को कितने भागों में विभाजित किया गया है?
(A). दो भाग
(B). तीन भाग
(C). चार भाग
(D). पांच भाग
Ans-तीन भाग
8 . महात्मा गांधी जल-विद्युत परियोजना किस जलप्रपात पर स्थित है?
(A). हुंडरू
(B). पायकारा
(C). जोग
(D). शिवसमुद्रम
Ans-जोग
9 . जब पृथ्वी एवं सूर्य के बीच चन्द्रमा आ जाता है, तो इस स्थिति को क्या कहा जाता है?
(A). चन्द्र ग्रहण
(B). सूर्य ग्रहण
(C). पल्सर
(D). कोई नहीं
Ans-सूर्य ग्रहण
10 . पृथ्वी और चंद्रमा के बीच के किस बल के कारण समुद्र में ज्वार-भाटा आते हैं?
(A). संघर्षी-संबंधी बल
(B). प्रयुक्त बल
(C). गुरूत्वाकर्षण बल
(D). कोई नहीं
Ans-गुरूत्वाकर्षण बल
11 . दिन और रात कहां बराबर होते हैं?
(A). कर्क रेखा
(B). मकर रेखा
(C). विषुवत रेखा
(D). ध्रुवों पर
Ans-विषुवत रेखा
12 . रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है?
(A). समुद्र की गहराई
(B). समुद्र की दिशा
(C). भूकम्प के झटके
(D). कोई नहीं
Ans-भूकम्प के झटके
13 . भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है?
(A). गाडविन आस्टिन
(B). कंचनजंगा
(C). नंगा पर्वत
(D). नन्दा देवी
Ans-नंगा पर्वत
14 . सूर्यातम के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A). आईसोहेल
(B). आईसोक्रोन
(C). आइसोनिफ
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-आईसोहेल
15 . धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकम्प का अनुभव किया जाता है, क्या कहलाता है?
(A). भूकम्प मूल
(B). भूकम्प केन्द्र
(C). भूकम्प अधिकेन्द्र
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-भूकम्प अधिकेन्द्र
16 . किस ग्रह पर सूर्य पश्चिम में उगता है?
(A). वरूण
(B). चन्द्रमा
(C). शुक्र
(D). मंगल
Ans-शुक्र
17 . पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर घूरना कौन-सी गति कहलाती है?
(A). घूर्णन गति
(B). परिक्रमण गति
(C). ध्रुवीय गति
(D). गुरूत्वीय गति
Ans-परिक्रमण गति
18 . हिमालय पर्वत श्रृंखला किस प्रकार की पर्वत श्रेणी में आता है?
(A). ब्लाक पर्वत
(B). अवशिष्ट पर्वत
(C). संचित पर्वत
(D). वलित पर्वत
Ans-वलित पर्वत
19 . सरदार सरोवर बांध से सर्वाधिक लाभ किस राज्य को प्राप्त होता है?
(A). उड़ीसा
(B). गुजरात
(C). मध्यप्रदेश
(D). राजस्थान
Ans-गुजरात
20 . पृथ्वी की सतह के नीचे बिगड़ी हुई चट्ान को क्या कहा जाता है?
(A). लावा
(B). मैग्मा
(C). अग्नेय चट्टान
(D). बेसाल्ट चट्टान
Ans-मैग्मा
21 . ब्रह्माण्ड में विस्फोटी तारा कहलाती है?
(A). धूमकेतु
(B). उल्का पिण्ड
(C). लुब्धक
(D). अभिनव तारा
Ans-अभिनव तारा
22 . किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाऐं होती हैं?
(A). मंगल
(B). बुध
(C). वृहस्पति
(D). शनि
Ans-बुध
23 . हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?
(A). टेथिस
(B). शिवालिक
(C). इण्डोब्रह्मा
(D). गोदावरी
Ans-टेथिस
24 . पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं?
(A). परिभ्रमण
(B). कक्षा
(C). घूर्णन
(D). कोई नहीं
Ans-घूर्णन
25 . किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था?
(A). हिकेटियस
(B). हेरोडोटस
(C). अरस्तु
D). इरेटोस्थनीज
Ans-इरेटोस्थनीज
26 . सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा द्वारा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?
(A). हीलियम
(B). निआन
(C). आर्गन
(D). आक्जीजन
Ans-हीलियम
27 . निम्न में से कौन-सा ग्रह अपनी धुरी पर सबसे अधिक झुका हुआ है?
(A). शनि ग्रह
(B). अरूण ग्रह
(C). वरूण ग्रह
(D). मंगल ग्रह
Ans-अरूण ग्रह
28 . निम्नलिखित में से सबसे बड़ी झील कौन-सी है?
(A). चिलिका
(B). नैनीताल
(C). सांभर
(D). शिशाराम
Ans-चिलिका
29 . इनमें से कौन-सा दुनिया का सबसे गहरा महासागर है
(A). हिन्द महासागर
(B). अटलांटिक महासागर
(C). आर्कटिक महासागर
(D). प्रशांत महासागर
Ans-प्रशांत महासागर
30 . विश्व की सबसे चौडी नदी कौन-सी है?
(A). मिसीसिपी
(B). अमेजन
(C). नील
(D). डेन्यूब
Ans-अमेजन
31 . पृथ्वी पर सबसे गहरा स्थल है?
(A). मृत सागर
(B). कला सागर
(C). एजियन सागर
(D). कैस्पियन सागर
Ans-मृत सागर
32 . पृथ्वी की सतह से सबसे दूर वायुमण्डलीय परत किस नाम से विदित है?
(A). समतल मण्डल
(B). क्षोभ मण्डल
(C). आयन मण्डल
(D). बहिर्मण्डल
Ans-बहिर्मण्डल
33 . शिवालिक पर्वत श्रेणी का प्राचीन नाम क्या था?
(A). माणक पर्वत
(B). महाभारत पर्वत
(C). शिव पर्वत
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-माणक पर्वत
34 . किस नदी को ‘इटली की गंगा’ कहा जाता है?
(A). वोल्गा
(B). डेन्यूब
(C). पो
(D). कोई नहीं
Ans-पो
35 . निम्न में से यूरोप का सर्वोच्च शिखर है?
(A). माउन्ट एल्बुश
(B). कोटोपैक्सी
(C). किलीमंजारो
(D). कोई नहीं
Ans-माउन्ट एल्बुश
36 . मौसमी घटनाऐं किस मंडल में घटती हैं?
(A). क्षोभ मण्डल
(B). आयन मंडल
(C). समताप मंडल
(D). ओजोन मंडल
Ans-क्षोभ मण्डल
37 . निम्न में से किनके बीच की औसत दूरी को ‘खगोलीय एकक’ का जाता है?
(A). पृथ्वी तथा सूर्य
(B). पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(C). वृहस्पति तथा सूर्य
(D). प्लूटो तथा सूर्य
Ans-पृथ्वी तथा सूर्य
38 . धात्विक खनिजों की दृष्टि से अग्रणी पठार कटंगा का पठार किस देख में है?
(A). मिश्र
(B). दक्षिणी चुड़ान
(C). कांगो
(D). इथियोपिया
Ans-कांगो
39 . वृहस्पति का अध्ययन करने वाला उपग्रह कौन है-
(A). सोयूज
(B). मैगलान
(C). पाथ फाइंडर
(D). वायजर-1
Ans-वायजर-1
280 . काचिन पहाड़िया भारत की किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती है?
(A). भूटान
(B). म्यामार
(C). नेपाल
(D). चीन
Ans-म्यामार
0 Comments