Post

Set10p

1 . संसद के निम्नलिखित गैर-सदस्यों में से किसे संसद को संबोधित करने का अधिकार है?

(A). भारत का महान्यायवादी

(B). सॉलिसिटर जनरल

(C). भारत के मुख्य न्यायाधीश

(D). मुख्य चुनाव आयुक्त


Ans-भारत का महान्यायवादी


2 . अध्यक्ष के चुनाव की तारीख को निर्दिष्ट किया जाता है?

(A). राष्ट्रपति द्वारा

(B). डिप्टी स्पीकर द्वारा

(C). प्रधानमंत्री द्वारा

(D). चुनाव आयोग द्वारा


Ans-राष्ट्रपति द्वारा


3 . एक नया राज्य बनाने का अधिकार किसे है?

(A). राष्ट्रपति

(B). संसद

(C). राज्य विधायिका

D). प्रधानमंत्री


Ans-संसद


4 . अनिश्चित काल के लिये सदन की बैठक को स्थगित करना कहलाता है?

(A). सत्रावसान

(B). कार्य स्थगन

(C). अनिश्चितकालीन स्थगन

(D). अवकाश


Ans-अनिश्चितकालीन स्थगन


5 . स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है?

(A). अनुच्छेद 14 से 18

(B). अनुच्छेद 19 से 22

(C). अनुच्छेद 25 से 30

(D). अनुच्छेद 23 से 24


Ans-अनुच्छेद 19 से 22


6 . संयुक्त राष्ट्र का पहला महासचिव था?

(A). डेग हेमरशोल्ड

(B). त्रिग्वेली

(C). यू थान

(D). कुर्त वाल्दहीम


Ans-त्रिग्वेली


7 . संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है?

(A). 1 वर्ष

(B). 2 वर्ष

(C). 5 वर्ष

(D). 6 वर्ष


Ans-2 वर्ष


8 . भारतीय संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किन-किन नाम से किया गया है?

(A). भारत तथा हिन्दुस्तान

(B). केवल भारत

(C). भारत तथा इंडिया

(D). भारत, हिन्दुस्तान, एवं इंडिया


Ans-भारत तथा इंडिया


9 . निम्नलिखित में से कौन-सी रिट का अर्थ है ‘‘किस अधिकार से’’?

(A). परमादेश

(B). उत्प्रेषण-लेख

(C). अधिकार पृच्छा

(D). बन्दी प्रत्यक्षीकरण


Ans-अधिकार पृच्छा


10 . भारत के संविधान के अनुच्छेद 75 (3) के अनुसार मंत्रिपरिषद निम्नलिखित में से किसके प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). संसद

(C). लोकसभा

(D). राज्यसभा


Ans-लोकसभा

11 . पंचायत के चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है?

(A). केन्द्र सरकार

(B). राज्य सरकार

(C). जिलाधिकारी

(D). चुनाव आयुक्त


Ans-राज्य सरकार


12 . राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है?

(A). संसदीय समिति

(B). लोकसभा समिति

(C). निर्वाचन आयोग

(D). उच्चतम न्यायालय


Ans-उच्चतम न्यायालय


13 . भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गई है?

(A). मूल अधिकार

(B). प्रस्तावना

(C). संवैधानिक उपचारों का अधिकार

(D). संशोधन प्रक्रिया


Ans-संवैधानिक उपचारों का अधिकार


14 . निम्नलिखित में से लोकसभा और राज्यसभा में गणपूर्ति संख्या है?

(A). कुल सदस्य संख्या का 1/5

(B). कुल सदस्य संख्या का 1/6

(C). कुल सदस्य संख्या का 1/10

(D). कुल सदस्य संख्या का 1/12


Ans-कुल सदस्य संख्या का 1/10


15 . 2 अक्टूबर 1959 को भारत में पंचायती राज का शुभारंभ कहां पर किया गया था?

(A). नागोर-राजस्थान

(B). राजमुंदरी-आंध्रप्रदेश

(C). अलीगढ़-उत्तर प्रदेश

(D). पुणे-महाराष्ट्र


Ans-नागोर-राजस्थान


16 . निम्न में से किस अनुच्छेद कें अंतर्गत भारत का एक राष्ट्रपति होगा ?

(A). अनुच्छेद 54

(B). अनुच्छेद 61

(C). अनुच्छेद 52

(D). अनुच्छेद 55


Ans-अनुच्छेद 52


17 . भारतीय संविधान के निम्नलिखित प्रावधानों में से कौन सा प्रावधान मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदयुक्ति को विवेचित करता है?

(A). अनुच्छेद 70

(B). अनुच्छेद 72

(C). अनुच्छेद 74

(D). अनुच्छेद 75


Ans-अनुच्छेद 75


18 . निम्नलिखित में से राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है?

(A). विधान परिषद

(B). विधान सभा

(C). राज्यसभा

(D). लोकसभा


Ans-विधान परिषद


19 . निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है, लेकिन भंग नहीं?

(A). राज्यसभा

(B). नगरपलिका

(C). ग्राम पंचायत

(D). विधान परिषद


Ans-विधान परिषद


20 . भारतीय संविधान में किस संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज व्यवस्था को संवैधानिक दर्जा दिया गया?

(A). 71वें

(B). 72वें

(C). 74वें

(D). 73वें


Ans-73वें

21 . किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है?

(A). विधान सभा द्वारा

(B). संसद द्वारा

(C). संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर

(D). राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर


Ans-संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर


22 . विश्व का सबसे बड़ा, लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है?

(A). ब्रिटेन

(B). भारत

(C). कनाड़ा

(D). दक्षिण अफ्रीका


Ans-भारत


23 . निम्न में से राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है?

(A). विधान परिषद्

(B). विधान सभा

(C). राज्यसभा

(D). लोकसभा


Ans-विधान परिषद्


24 . निम्न में से वह कौन-सा राष्ट्रपति था जिसे राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया था?

(A). एस राधाकृष्णन

(B). के आर नारायण

(C). डा एन संजीव रेड्डी

(D). राजेन्द्र प्रसाद


Ans-डा एन संजीव रेड्डी


25 . विधान परिषद् की सदस्य संख्या उस राज्य की विधान सभा सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?

(A). दो तिहाई

(B). एक तिहाई

(C). तीन तिहाई

(D). एक चौथाई


Ans-एक तिहाई


26 . संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है?

(A). विधानसभा

(B). विधानपरिषद

(C). राज्यसभा

(D). लोकसभा


Ans-विधानपरिषद


27 . भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची किससे सम्बन्धित है?

(A). दलबदल कानून

(B). संघ की भाषाऐं

(C). जम्मू कश्मीर विशेष दर्जा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-दलबदल कानून


28 . निम्नलिखित में से कहां विधान सभा अस्तित्व में नहीं है?

(A). पुडुचेरी

(B). गोवा

(C). दिल्ली

(D). लक्ष्यद्वीप


Ans-लक्ष्यद्वीप


29 . भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन राज्य की विधान सभाओं के निर्वाचन का प्रावधान करती है?

(A). अनुच्छेद 170

(B). अनुच्छेद 176

(C). अनुच्छेद 178

(D). अनुच्छेद 172


Ans-अनुच्छेद 170


30 . विधान परिषद् की सदस्य संख्या उस राज्य की विधानसभा सदस्यों की संख्या के कितने से अधिक नहीं हो सकती है?

(A). दो तिहाई

(B). एक तिहाई

(C). तीन तिहाई

(D). एक चैथाई


Ans-एक तिहाई

31 . निम्नलिखित में से कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है?

(A). लोकलेखा समिति

(B). प्राक्कलन समिति

(C). सार्कारी उपक्रम समिति

(D). याचिका समिति


Ans-प्राक्कलन समिति


32 . भारतीय संविधान की दसवीं अनुसूची किससे संबंधित है?

(A). दलबदल कानून

(B). संघ की भाषाऐं

(C). जम्मू-कश्मीर विशेष दर्जा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-दलबदल कानून


33 . मंत्री परिषद् सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(A). राष्ट्रपति

(B). प्रधानमंत्री

(C). लोकसभा

(D). राज्यसभा


Ans-लोकसभा


34 . निम्न में से किसमें संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित होती है?

(A). प्रधानमंत्री

(B). राष्ट्रपति

(C). मंत्रिपरिषद

(D). संसद


Ans-राष्ट्रपति


35 . उप-राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल होते हैं?

(A). राज्यसभा के सदस्य

(B). लोकसभा के सदस्य

(C). राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य


36 . राज्य मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी होता है?

(A). विधान सभा

(B). विधान परिषद

(C). राज्यपाल

(D). राष्ट्रपति


Ans-विधान सभा


37 . वित्तीय आपातकाल का वर्णन किस अनुच्छेद के अंतर्गत है?

(A). अनुच्छेद 310

(B). अनुच्छेद 350

(C). अनुच्छेद 360

(D). अनुच्छेद 368


Ans-अनुच्छेद 360


38 . किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है?

(A). राज्यपाल

(B). मुख्यमंत्री

(C). वित्तमंत्री

(D). स्पीकर


Ans-राज्यपाल


39 . इनमें से कौन-सा राज्य के नीति निर्देश सिद्धान्तों में शामिल नहीं है?

(A). काम का अधिकार

(B). समान का कार्य

(C). सूचना का अधिकार

(D). पर्यावरण का अधिकार


Ans-सूचना का अधिकार


40 . भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां निम्नलिखित में से किस देश के संविधान से लिया गया है?

(A). कनाडा

(B). ऑस्ट्रेलिया

(C). जर्मनी

(D). अमेरिका


Ans-जर्मनी

Post a Comment

0 Comments