1 . विश्व का अधिकतम समाचार पत्र कागज कहां से प्राप्त होता है?
(A). पर्णपाती वन
(B). मानसून वन
(C). मैंग्रोव वन
(D). वर्षा वन
Ans-पर्णपाती वन
2 . ऑपरेशन फ्लड किससे संबंधित है?
(A). दूध उत्पादन
(B). गेहूँ उत्पादन
(C). बाढ़ नियंत्रण
(D). जल संचयन
Ans-दूध उत्पादन
3 . ‘‘शीत मरूस्थल’’ जैव मंडलीय आरक्षित क्षेत्र किस राज्य में स्थित है?
(A). हिमाचल प्रदेश
(B). उत्तराखण्ड
(C). राजस्थान
(D). सिक्किम
Ans-हिमाचल प्रदेश
4 . भारत का पहला सौर शहर कौन-सा है?
(A). आनंदपुर साहिब
(B). मुंबई
(C). बैंगलोर
(D). दिल्ली
Ans-आनंदपुर साहिब
5 . भारत में निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सबसे हरा-भरा माना जाता है?
(A). बेंगलुरू
(B). दिल्ली
(C). चंड़ीगढ़
(D). तिरूवनंतपुरम
Ans-चंड़ीगढ़
6 . विश्व की सर्वाधिक लवणीय झील है?
(A). केस्पियन सागर
(B). अरल सागर
(C). वॉन झील
(D). अरल सागर
Ans-वॉन झील
7 . विश्व की सबसे बडी प्रवाल भित्ति ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ कहां स्थित है?
(A). कैरेबियन द्वीपसमूह
(B). ऑस्ट्रेलिया
(C). फिलीपीन्स
(D). इंडोनेशिया
Ans-ऑस्ट्रेलिया
8 . सर्वाधिक सीमाओं वाला देश कौन-सा है?
(A). ब्राजील
(B). चीन
(C). कनाड़ा
(D). भारत
Ans-चीन
9 . निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है?
(A). पैरेनीज
(B). एपिनाइन्स
(C). कार्पेथियन
(D). ब्लैक फॉरेस्ट
Ans-ब्लैक फॉरेस्ट
10 . उत्तर अमेरिकी महाद्वीप की सर्वोच्च पर्वत चोटी कौन-सी है?
(A). माउंट एवरेस्ट
(B). माउंट एल्बु्रश
(C). माउंट मैकिनले
(D). माउंट एकांकागुआ
Ans-माउंट मैकिनले
11 . निम्नलिखित में से एशिया की सबसे लम्बी नदी है -
(A). सिंधु
(B). ब्रह्मपुत्र
(C). यांग्टीसी
(D). ह्वांगहो
Ans-यांग्टीसी
12 . दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है?
(A). माउंट कैकिन्ले
(B). माउंट एकांकागुआ
(C). माउंट एल्बु्रज
(D). माउंट कोस्युस्को
Ans-माउंट एकांकागुआ
13 . लौंग एवं केसर पौधे के किस भाग से प्राप्त होते हैं?
(A). जड़ से
(B). तना से
(C). फूल से
(D). फल से
Ans-फूल से
14 . मानव निर्मित या मानव जनित आपदा का उदाहरण है?
(A). भूकम्प
(B). सुनामी
(C). रासायनिक आपदा
(D). भू-स्खलन
Ans-रासायनिक आपदा
15 . निम्नलिखित में से मुदुमलाई वन्यजीव अभ्यारण्य किसके लिये प्रसिद्ध है?
(A). भैंसे
(B). बाघ
(C). पक्षी
(D). हाथी
Ans-बाघ
16 . वह नदी कौन सी है जिसका प्रयोग भारत में अंतर्देशीय जलमार्ग के रूप में किया जाता है?
(A). गंगा
(B). कावेरी
(C). माही
(D). लूनी
Ans-गंगा
17 . निम्नलिखित में से किसे मीठा जहर कहा जाता है?
(A). कार्बन मोनो आक्साइड
(B). सल्फर डाई आक्साइड
(C). नाईट्रस आक्साइड
(D). कार्बन डाई आक्साइड
Ans-कार्बन मोनो आक्साइड
18 . निम्नलिखित में से भारत में कितने प्रमुख समुद्री बन्दरगाह हैं?
(A). 6
(B). 9
(C). 10
(D). 13
Ans-13
19 . निर्विवादित भारतीय सीमा क्षेत्र की सबसे ऊँची चोटी निम्न में से कौन है?
(A). नंगा पर्वत
(B). नंदा देवी
(C). कंचनजंगा
(D). माउंट एवेरेस्ट
Ans-नंदा देवी
20 . वायुमण्डल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं?
(A). क्षोभ मण्डल
(B). मध्य मण्डल
(C). आयन मण्डल
(D). समताप मण्डल
Ans-क्षोभ मण्डल
21 . अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था?
(A). 1662 ई0
(B). 1754 ई0
(C). 1884 ई0
(D). 1910 ई0
Ans-1884 ई0
22 . निम्न में से सतपुड़ा और विंध्य के बीच कौन-सी नदी बहती है?
(A). गोदावरी
(B). गंडक
(C). ताप्ती
(D). नर्मदा
Ans-नर्मदा
23 . निम्न में से विश्व का सबसे बड़ा प्रायद्वीप कौन-सा है?
(A). भारत
(B). अरब प्रायद्वीप
(C). ग्रीनलैण्ड
(D). कतर
Ans-अरब प्रायद्वीप
24 . अफ्रीका की कौन-सी नदी मकर रेखा को दो बार काटती है?
(A). जैम्बजी
(B). नाहजर
(C). कांगो
(D). लिंपोपो
Ans-लिंपोपो
25 . निम्न में से ओजोन पर की मोटाई का मॉपक है?
(A). डेसीबल
(B). डाब्सन
(C). पास्कल
(D). बैरोमीटर
Ans-डाब्सन
26 . विश्व वानिकी दिवस कब मनाया जाता है?
(A). 21 मार्च
(B). 8 मार्च
(C). 4 अक्टूबर
(D). 12 अगस्त
Ans-21 मार्च
27 . निम्नलिखित में से किनके बीच औसत दूरी को ‘खगोलीय एकक’ कहा जाता है?
(A). पृथ्वी तथा सूर्य
(B). पृथ्वी तथा चन्द्रमा
(C). वृहस्पति तथा सूर्य
(D). प्लूटो तथा सूर्य
Ans-पृथ्वी तथा सूर्य
28 . निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान पादपों और जंतुओं के जीवाश्म के लिये जाना जाता है?
(A). फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान
(B). काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(C). माधव राष्ट्रीय उद्यान
(D). सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान
Ans-फॉसिल राष्ट्रीय उद्यान
29 . निम्नलिखित में से नीली क्रांति किससे सम्बन्धित है?
(A). मछली उत्पादन
(B). दुग्ध उत्पादन
(C). तेल उत्पादन
(D). खाद्यान उत्पादन
Ans-मछली उत्पादन
30 . विषुवत रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर गुजरती है?
(A). कनाड़ा
(B). सऊदी अरब
(C). ब्राजील
(D). चीन
Ans-ब्राजील
31 . पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुये पत्थर को क्या कहा जाता है?
(A). लेकोलिथ
(B). बेसाल्ट
(C). लावा
(D). मेगमा
Ans-मेगमा
32 . खनिज तेल एवं कोयला किन चट्टानों में पाया जाता है?
(A). अवसादी
(B). आग्नेय
(C). कायान्तरित
(D). ये सभी
Ans-अवसादी
33 . विश्व का सबसे ऊंचा जलप्रपात है?
(A). गरसोपा
(B). हुंडरू
(C). ककोलत
(D). एंजिल
Ans-एंजिल
34 . भारत में विशालतम लैगून निम्न में से कौन-सा है?
(A). बेम्बनाद लैगून
(B). पुलीकट लैगून
(C). चिल्का लैगून
(D). कोलेरू लैगून
Ans-चिल्का लैगून
35 . निम्नलिखित में से किसे प्राकृतिक का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है?
(A). ओजोन परत
(B). भूकंप
(C). ज्वालामुखी
(D). नादिया
Ans-ज्वालामुखी
36 . विश्व की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील है?
(A). विक्टोरिया
(B). सुपीरियर
(C). बैकाल
(D). मिशिगन
Ans-सुपीरियर
37 . एशियाई शेर के लिये प्रसिद्ध ‘गिर राष्ट्रीय उद्याान’ किस राज्य में स्थित है?
(A). पश्चिम बंगाल
(B). केरल
(C). गुजरात
(D). मध्यप्रदेश
Ans-गुजरात
38 . पृथ्वी की ऊपरी परत (भूर्पटी) में किस तत्व की मात्रा सर्वाधिक है?
(A). लोहा
(B). आॅक्सीजन
(C). एल्युमीनियम
(D). इनमें से कोई नहीं
Ans-आॅक्सीजन
39 . निम्नलिखित में से कौन-सी कायान्तरित चट्टान है?
(A). ग्रेनाइट
(B). शैल
(C). संगमरमर
(D). बेसाल्ट
Ans-संगमरमर
40 . एक देशांतर से दूसरे देशांतर के बीच कितना समयान्तराल होता है?
(A). 4 मिनट
(B). 1 घण्टा
(C). 15 मिनट
(D). 2 घण्टे
Ans-4 मिनट
0 Comments