Post

Set 9

1 . भारत में मौद्रिक नीति किसके द्वारा बनायी और लागू की जाती है?

(A). केंन्द्र सरकार

(B). फिक्की

(C). भारतीय रिजर्व बैंक

(D). एसोचैम


Ans - भारतीय रिजर्व बैंक


2 . निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है?

(A). महाराष्ट्र

(B). मध्यप्रदेश

(C). कर्नाटक

(D). ओडिशा


Ans - मध्यप्रदेश


3 . भारत में बेरोजगारी के आंकड़े कौन तैयार करता है?

(A). वित्त मंत्रालय

(B). ग्रामीण विकास मंत्रालय

(C). ग्राम पंचायत

(D). राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन


Ans - राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन


4 . मुद्रास्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं?

(A). गतिरोध

(B). स्टैगफ्लेशन

(C). चल स्फीति

(D). अवस्फीति


Ans - स्टैगफ्लेशन


5 . निम्न में से सस्ती मुद्रा से क्या आशय है?

(A). कम ब्याज दर

(B). बचत का निम्न स्तर

(C). आय का निम्न स्तर

(D). काले धन की अधिकता


Ans - कम ब्याज दर


6 . निम्न में से किसने भारत में आमदनी पर कर की शुरूआत की थी?

(A). विलियम जोन्स

(B). चाल्र्स वुड

(C). जेम्स विल्सन

(D). लाॅर्ड मैकहेल


Ans - जेम्स विल्सन


7 . राज्य भविष्य निधि के अन्तर्गत सरकार जो मुद्रा प्राप्त करती है, उसे जमा किया जाता है?

(A). राज्य की आकस्मिक निधि

(B). संयुक्त निधि

(C). सामान्य विकास निधि

(D). सार्वजनिक लेखा निधि


Ans - सार्वजनिक लेखा निधि


8 . निम्नलिखित में से मुद्रास्फीति किस कारण से होती है?

(A). उत्पादन में वृद्धि

(B). मुद्रापूर्ति में कमी

(C). मुद्रापूर्ति में वृद्धि

(D). उत्पादन में हृास


Ans - मुद्रापूर्ति में वृद्धि


9 . भारत के संविधान में बजट को क्या कहा जाता है?

(A). वार्षिक बजट स्टेटमेंट

(B). वार्षिक वित्त स्टेटमेंट

(C). वार्षिक राजस्व स्टेटमेंट

(D). वार्षिक व्यय स्टेटमेंट


Ans - वार्षिक बजट स्टेटमेंट


10 . सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?

(A). श्रीमन्न नारायण

(B). एमएन राॅय

(C). जयप्रकाश नारायण

(D). अशोक मेहता


Ans - जयप्रकाश नारायण


11 . निम्न में से वल्र्ड इकोनाॅमिक आउटलुक रिपोर्ट किस संस्था के द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

(A). अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B). विश्व बैंक

(C). भारतीय रिजर्व बैंक

(D). अंकटाड


Ans - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष


12 . निम्नलिखित में से वस्तु एवं सेवा कर (जीसएटी) क्या है?

(A). गन्तव्य आधारित प्रत्यक्ष कर

(B). गन्तव्य आधारित अप्रत्यक्ष कर

(C). प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कर दोनों

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - गन्तव्य आधारित अप्रत्यक्ष कर


13 . निम्न में से उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है?

(A). सूक्ष्म अर्थशास्त्र

(B). आय विश्लेषण

(C). समष्टि अर्थशास्त्र

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - सूक्ष्म अर्थशास्त्र


14 . निम्न में से कौन मौद्रिक एवं साख नीति का इंस्ट्रमेंट नहीं है?

(A). रेपो रेट

(B). नगद आरक्षण अनुपात

(C). सांविधिक तरलता अनुपात

(D). सार्वजनिक कर्ज


Ans - सार्वजनिक कर्ज


15 . निम्नलिखित में से भारतीय सब्जी शोध संस्थान कहां स्थित है?

(A). वाराणसी

(B). मैसूर

(C). बंगलूरू

(D). लखनऊ


Ans - वाराणसी


16 . निम्नलिखित में से कौन-सी एक गैर-संवैधानिक संस्था है?

(A). संघ लोक सेवा आयोग

(B). चुनाव आयोग

(C). वित्त आयोग

(D). नीति आयोग


Ans - नीति आयोग


17 . निम्नलिखित में से भारत में लौह इस्पात का सबसे बड़ा उत्पादक प्लांट कौन-सा है?

(A). राउरकेला इस्पात संयंत्र

(B). बोकारो इस्पात संयंत्र

(C). भिलाई इस्पात संयंत्र

(D). दुर्गापुर इस्पात संयंत्र


Ans - भिलाई इस्पात संयंत्र


18 . निम्न में से सर्वोदय योजना का प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया था?

(A). श्रीमन्न नारायण

(B). एमएन राॅय

(C). जयप्रकाश नारायण

(D). अशोक मेहता


Ans - जयप्रकाश नारायण


19 . राष्ट्रीय नियोजन में रोलिंग प्लान की अवधारण किसके द्वारा लाई गई थी?

(A). इंदिरा गांधी सरकार

(B). राष्ट्रीय मोर्चा सरकार

(C). जनता सरकार

(D). राजीव गांधी सरकार


Ans - जनता सरकार


20 . भारत में बहुराष्ट्रीय कंपनियों को प्रोत्साहन देना निमन में से किस नीति को बढ़ावा देना है?

(A). निजीकरण नीति

(B). वैश्वीकरण नीति

(C). उदारीकरण नीति

(D). उपरोक्त सभी


Ans - उपरोक्त सभी


21 . निम्नलिखित में से गरीबी के कुचक्र को किसके द्वारा परिभाषित किया गया?

(A). प्रोफेसर फिशर

(B). मार्क जेनेक्स

(C). रेगनर नक्र्स

(D). विलियम फिंच


Ans - रेगनर नक्र्स


22 . निम्नलिखित में से कौन-सा कृत्रिम बंदरगाह है?

(A). मुम्बई

(B). कोच्चि

(C). चेन्नई

(D). गांधीनगर


Ans - चेन्नई


23 . निम्नलिखित में से ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम का लोगो क्या है?

(A). मयूर

(B). बाघ

(C). गाय

(D). शेर


Ans - शेर


24 . वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट किस संस्था के द्वारा प्रकाशित किया जाता है?

(A). अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

(B). विश्व बैंक

(C). भारतीय रिजर्व बैंक

(D). अंकटाड


Ans - अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष


25 . निम्नलिखित में से किस धातु का मुद्रा के रूप में सबसे ज्यादा प्रयोग हुआ है?

(A). सोना-चांदी

(B). तांबा

(C). पीतल

(D). लोहा


Ans - सोना-चांदी


26 . प्रॉपर्टी एण्ड अनब्रिटिश रूल इन इंडिया पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी?

(A). जे.बी. कृपलानी

(B). लाला लाजपत राय

(C). दादाभाई नौरोजी

(D). एम विश्वश्वरैया


Ans - दादाभाई नौरोजी


27 . भारत में योजना से संबंधित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है?

(A). श्री मन्ना नारायण

(B). एम विश्वश्वरैया

(C). जे एम किस

(D). डेविड रिकार्डो


Ans - एम विश्वश्वरैया


28 . अर्थव्यवस्था में ज्ञान, तकनीकि कुशलता, शिक्षा आदि को किस श्रेणी में रखा जाता है?

(A). सामाजिक पूंजी

(B). मानव पूंजी

(C). कार्यशील पूंजी

(D). भौतिक पूंजी


Ans - मानव पूंजी


29 . भारत का सबसे बड़ा उद्योग निम्नलिखित में से कौन-सा है?

(A). सीमेंट उद्योग

(B). लौह-इस्पात उद्योग

(C). कपड़ा उद्योग

(D). जूट उद्योग


Ans - कपड़ा उद्योग


30 . राष्ट्रीय आय निकालने के लिये एनएनपी से निम्नलिखित में किसे घटाया जाता है?

(A). अप्रत्यक्ष कर

(B). पूंजी उपभोग छूट

(C). सब्सिडी

(D). ब्याज


Ans - अप्रत्यक्ष कर


31 . निम्नलिखित में से किसके द्वारा गरीबी को सर्वोत्तम तरीके से परिभाषित किया जा सकता है ?

(A). कृषि उत्पादकता

(B). बेरोजगारी

(C). पोषण संबंधी आवश्यकताऐं

(D). आय में असमानता


Ans - पोषण संबंधी आवश्यकताऐं


32 . प्रथम पंचवर्षीय योजना किस माॅडल पर आधारित था?

(A). महालनोबिस माॅडल

(B). हैरड डोमार माॅडल

(C). आगत निर्गत माॅडल

(D). निर्यात माॅडल


Ans - हैरड डोमार माॅडल


33 . कृषि उपज के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा किसके द्वारा की जाती है?

(A). योजना आयोग

(B). कृषि मंत्रालय

(C). भारतीय खाद्य निगम

(D). कृषि लागत एवं मूल्य आयोग


Ans - कृषि लागत एवं मूल्य आयोग


34 . केन्द्र एवं राज्य के बीच वित्तीय विवादों को निपटाने के लिये प्रमुख एजेंसी कौन है?

(A). सर्वोच्च न्यायालय

(B). विधि एवं न्याय मंत्री

(C). वित्त आयोग

(D). नीति आयोग


Ans - वित्त आयोग


35 . चौथी पंचवर्षीय योजना को किस अन्य नाम से भी जाना जाता था?

(A). इंदिरा योजना

(B). कामराज योजना

(C). मेहता योजना

(D). गाडगिल योजना


Ans - गाडगिल योजना


36 . निम्नलिखित में से कौन खाद्य पदार्थों की शुद्धता की गारंटी देता है?

(A). हॉल मार्क

(B). आई.एस.आई.मार्क

(C). बुल मार्क

(D). एग मार्क


Ans - एग मार्क


37 . भारत में मुख्यतः किस प्रकार की बेरोजगारी पाई जाती है?

(A). तकनीकी बेरोजगारी

(B). चक्रीय बेरोजगारी

(C). रचनात्मक बेरोजगारी

(D). संरचनात्मक बेरोजगारी


Ans -  संरचनात्मक बेरोजगारी


38 . भारत में किस प्रकार के विद्युत का सर्वाधिक उत्पादन होता है?

(A). जल विद्युत

(B). ताप विद्युत

(C). परमाणु विद्युत

(D). पवन विद्युत


Ans - ताप विद्युत


39 . निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व मानव विकास सूचकांक के तहत नही आता है?

(A). प्रति व्यक्ति आय

(B). शिक्षा

(C). स्वास्थ्य

(D). बीमा


Ans - बीमा


40 . भारत में आर्थिक विकास की माप के लिये कौन-सी एक बेहतर मानी जाती है?

(A). रोजगार

(B). ग्रामीण उपभोग

(C). निर्यात का आकार

(D). राष्ट्रीय आय

 

Ans - राष्ट्रीय आय

Post a Comment

0 Comments