Post

Set 5 k

 1 . व्यक्तिगत तौर पर किस कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है?

(A). मिनी कम्प्यूटर

(B). सुपर कम्प्यूटर

(C). माइक्रो कम्प्यूटर

(D). मेनफ्रेम कम्प्यूटर


Ans - माइक्रो कम्प्यूटर


2 . कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग किसमें होती है?

(A). मदरबोर्ड

(B). मेमोरी

(C). सीपीयू

(D). रैम


Ans - सीपीयू


3 . कौन-सा साफ्टवेयर शब्द संसाधन में प्रयोग किया जाता है?

(A). पेजमेकर

(B). वर्ड स्टार

(C). एमएस वर्ड

(D). उपरोक्त सभी


Ans - उपरोक्त सभी


4 . फ्लापी डिस्क में होता है?

(A). 76 ट्रैक्स एवं 26 सेक्टर

(B). 77 ट्रैक्स एवं 26 सेक्टर

(C). 67 ट्रैक्स एवं 25 सेक्टर

(D). 76 ट्रैक्स एवं 52 सेक्टर


Ans - 77 ट्रैक्स एवं 26 सेक्टर


5 . निम्न में से माइक्रो साफ्ट कम्पनी के संस्थापक है?

(A). पाल एलन

(B). बिल गेट्स

(C). उपरोक्त दोनों

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - उपरोक्त दोनों


6 . निम्न में से ई-कामर्स का तात्पर्य है?

(A). एक साफ्टवेयर

(B). एक वायरस

(C). कम्प्यूटर प्रोग्राम

(D). इंटरनेट पर व्यापार


Ans - इंटरनेट पर व्यापार


7 . निम्न में से मशीन लैंग्वेज क्या प्रयोग करती है?

(A). इंग्लिश लैंग्वेज कोड

(B). न्यूमैरिक कोड

(C). जावा लैंग्वेज

(D). ये सभी


Ans - न्यूमैरिक कोड


8 . कम्प्यूटर में इनपुट और आउटपुट की क्रिया सम्पन्न करने के लिये दिये जाने वाले निर्देशों को क्या कहते हैं?

(A). फोटान

(B). ग्रेड कोण

(C). आरवेल

(D). एक्यट्रानेट


Ans - ग्रेड कोण


9 . कम्प्यूटर में टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?

(A). ब्लिंकर

(B). प्वाइंटर

(C). कर्सर

(D). काजर


Ans - कर्सर


10 . निम्न में से गु्रपवेयर एक प्रकार का है?

(A). हार्डवेयर

(B). नेटवर्क

(C). साफ्टवेयर

(D). फर्मवेयर


Ans - साफ्टवेयर


11 . साफ्टवेयर बग को ठीक करने के लिये प्रयोग प्रोग्राम कहलाता है?

(A). पैच

(B). यूटिलिटी

(C). रेक्टीफिकेशन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - पैच


12 . कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई?

(A). 1977

(B). 2000

(C). 1955

(D). 1960


Ans - 1960


13 . सीपीयू के एएलयू में होते हैं?

(A). रैम

(B). रजिस्टर

(C). बाइट

(D). ये सभी


Ans - रजिस्टर


14 . इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है?

(A). प्राइमरी

(B). सेकेंडरी

(C). हार्डवेयर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - प्राइमरी


15 . कौन-सी सूचना प्रौद्योगिकी शब्दावली नहीं है?

(A). साइबर स्पेस

(B). अपलोड

(C). प्रकाश भण्डारण

(D). माडेम


Ans - प्रकाश भण्डारण


16 . कम्प्यूटर मेमोरी में डाटा का स्वरूप होता है?

(A). आकटेल

(B). एस्काई

(C). बायनरी

(D). डेसीमल


Ans - बायनरी


17 . किसकी दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्वक है?

(A). रोजगार सृजन

(B). आय सृजन

(C). अल्प लागत

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - रोजगार सृजन


18 . गणना और तुलना के लिये कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है?

(A). सीपीयू

(B). ए.एल.यू.

(C). मानीटर

(D). माडेम


Ans - ए.एल.यू.


19 . साइबर लॉ की शब्दावली में DOS का अर्थ क्या है?

(A). डिस्क आपरेटिंग सिस्टम

(B). डिस्टेंट आपरेटिंग सर्विस

(C). डिनायल आ सर्विस

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - डिस्क आपरेटिंग सिस्टम


20 . निम्न में से कौन-सा आप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?

(A). मेमोरी डिस्क

(B). मैग्नेटिक डिस्क

(C). डिजिटल वर्साटाइल डिस्क

(D). ये सभी


Ans - डिजिटल वर्साटाइल डिस्क


21 . उस यंत्र का नाम बताओ जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है?

(A). स्कैनर

(B). प्रिन्टर

(C). सी.डी.रोम

(D). माडेम


Ans - माडेम


22 . निम्न में से कम्प्यूटर के कार्य करने का सिद्धांत है?

(A). इनपुट

(B). प्रोसेस

(C). आउटपुट

(D). ये सभी


Ans - प्रोसेस


23 . बाई डिफाल्ट डाक्यूमेंट किस मोड में प्रिंट होता है?

(A). पोट्रेट

(B). पेज सेटअप

(C). लैंडस्केप

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - पोट्रेट


24 . निम्न में से कौन-सा कनेक्टिविट का एक उदाहरण है?

(A). इंटरनेट

(B). फ्लापी डिस्क

(C). पावर कार्ड

(D). डाटा


Ans - इंटरनेट


25 . निम्न में से कौन-सा माउस जैसा कार्य करता है?

(A). की बोर्ड

(B). स्कैनर

(C). टाइकान

(D). ट्रेकबाल


Ans - ट्रेकबाल


26 . कंम्प्यूटर में आई.बी.एम. का पूरा नाम है?

(A). इंटरनेशनल विजनेस मशीन

(B). इंडियन ब्रेन मशीन

(C). इंडियन विजनेस मशीन

(D). इंटरनेशनल ब्रेन मशीन


Ans - इंटरनेशनल विजनेस मशीन


27 . भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कम्प्यूटर वायरस है?

(A). सी.ब्रेन

(B). कोलम्बस

(C). मैक बग

(D). माइकल एन्जेलों वायरस


Ans - सी.ब्रेन


28 . किस भाषा में सर्वाधिक उपयुक्त डाक्यूमेंटेशन सम्भव है?

(A). फोरट्रान

(B). केबोल

(C). पास्कल

(D). सी.प्लस.प्लस


Ans - पास्कल


29 . आधुनिक डिजिटल कम्प्यूटर में किस पद्धति का उपयोग किया जाता है?

(A). द्विआधारी अंक पद्धति

(B). दशमलव अंक पद्धति

(C). अनुकूल गणना पद्धति

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - द्विआधारी अंक पद्धति


30 . विंडोज 7 को विंडोज 10 में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है?

(A). इंस्टाल

(B). रिइंस्टाल

(C). अपग्रेड

(D). अपडेट


Ans - अपग्रेड


31 . निम्न में से कम्प्यूटर भाषा फोरट्रान किस क्षेत्र में उपयोगी है?

(A). व्यवसाय

(B). रेखाचित्र

(C). विज्ञान

(D). वाणिज्य


Ans - विज्ञान


32 . निम्न में से मेमोरी शब्द किससे संबंधित है?

(A). लाजिक से

(B). कंट्रोल से

(C). इनपुट से

(D). स्टोरेज से


Ans - स्टोरेज से


33 . निम्न में से लाजिक गेट क्या है?

(A). एक साफ्टवेयर

(B). एक प्रकार का सर्किट

(C). एक विशेष सीडी

(D). एक कम्प्यूटरगेम


Ans - एक प्रकार का सर्किट


34 . डिस्क टेक्नोलाजी में सबसे नवीन विकास है-

(A). मैग्नेटिक डिस्क

(B). आप्टिकल डिस्क

(C). ब्लू रे

(D). एचवीडी


Ans - एचवीडी


35 . टेक्स्ट में आपकी पोजिशन कौन दिखाता है?

(A). माउस

(B). पोइंटर

(C). कर्सर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - कर्सर


36 . निम्न में से अनुपम क्या है?

(A). एक शोध संस्थान

(B). एक सुपर कम्प्यूटर

(C). नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र

(D). कम्प्यूटर साफ्टवेयर


Ans - एक सुपर कम्प्यूटर


37 . माइक्रोसाफ्ट का नवीनतम आपरेटिंग सिस्टम है?

(A). विन्डोज-7

(B). विन्डोज-10

(C). विस्टा

(D). विन्डोज एक्सपी


Ans - विन्डोज-10


38 . भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहां किया गया?

(A). पुणे

(B). हैदराबाद

(C). दिल्ली

(D). बंगलौर


Ans - पुणे


39 . कम्प्यूटर भाषा कोबोल किसके लिये उपयोगी है?

(A). ग्राफिक कार्य

(B). व्यावसायिक कार्य

(C). वैज्ञानिक कार्य

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - व्यावसायिक कार्य


40 . फाइल सिस्टम स्थायी रूप से संग्रहण में रहता है?

(A). डिवाइस

(B). प्राइमरी

(C). सेकेंडरी

(D). डायरेक्ट मेमोरी


Ans - सेकेंडरी

Post a Comment

0 Comments