Post

Set 5 E

 1 . यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थलों की सूची में निम्न में से कौन-सी साइट शामिल की गई है?

(A). चिल्का झील

(B). डल झील

(C). नागिन झील

(D). सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान


Ans -  सुंदरवन राष्ट्रीय उद्यान


2 . कौन-सी नदी पूरब से पश्चिम की ओर बहती है तथा एक ज्वारनदमुख का निर्माण करती है?

(A). यमुना

(B). कृष्णा

(C). नर्मदा

(D). गोदावरी


Ans -  नर्मदा


3 . निम्न में से चक्रवात की आकृति इनमें से किस प्रकार की होती है?

(A). गोलाकार

(B). त्रिभुजाकार

(C). अण्डाकार

(D). कोई नहीं


Ans -  अण्डाकार


4 . किस महाद्वीप में सरीसृप जीव नहीं पाया जाता है?

(A). अफ्रीका

(B). एशिया

(C). अंटार्कटिका

(D). यूरोप


Ans -  अंटार्कटिका


5 . निम्न में से ‘मानस अभयारण्य’ किस राज्य में स्थित है?

(A). राजस्थान

(B). असम

(C). झारखण्ड

(D). छत्तीसगढ़


Ans -  असम


6 . ‘राष्ट्रीय जैविक उद्यान’ कहां स्थित है?

(A). शिमला

(B). दिल्ली

(C). लखनऊ

(D). बेंगुलुरू


Ans -  दिल्ली


7 . भारत की काली कपास मृदा का संबंध किस समूह से है?

(A). लैटराइट

(B). पाडजोल

(C). चरनोजम

(D). कछारी


Ans -  चरनोजम


8 . भारत के किस राज्य में एक उच्च थोरियम सामग्री के साथ, मोनाजाइट का सबसे बड़ा भंडार है?

(A). केरल

(B). कर्नाटक

(C). गुजरात

(D). महाराष्ट्र


Ans -  केरल


9 . भारत में कच्चे नमक का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?

(A). बिहार

(B). असम

(C). पश्चिम बंगाल

(D). कर्नाटक


Ans -  कर्नाटक


10 . भारत में बाक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?

(A). ओडिशा

(B). झारखण्ड

(C). राजस्थान

(D). कर्नाटक


Ans -  ओडिशा


11 . भारत के किस राज्य में उसके क्षेत्र का अधिकतम प्रतिशत क्षेत्र वनाच्छादित है?

(A). नागालैंड

(B). अरूणाचल प्रदेश

(C). छत्तीसगढ़

(D). मिजोरम


Ans -  मिजोरम


12 . हिमालय पर्वत किस प्रकार के पर्वत का उदाहरण है?

(A). ब्लाक पर्वत

(B). परतदार पर्वत

(C). प्राचीन पर्वत

(D). अपशिष्ट पर्वत


Ans -  परतदार पर्वत


13 . विश्व मानचित्र का निर्माणकर्ता कौन है?

(A). मार्टिन बैहम

(B). इरेटोस्थनीज

(C). अनेगजीमेंडर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  अनेगजीमेंडर


14 . महाद्वीप के छोर पर समुद्र की सतह के नीचे जलमग्न भूक्षेत्र को क्या कहते हैं?

(A). महाद्वीपीय शेल्फ

(B). महाद्वीपीय स्लोप

(C). महाद्वीपीय राइज

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  महाद्वीपीय शेल्फ


15 . निम्न में से किसे मोतियों का शहर कहा जाता है?

(A). कांडला

(B). तूतीकोरिन

(C). कोच्ची

(D). हैदराबाद


Ans -  हैदराबाद


16 . निम्न में से कौन एक वन्यजीव अभ्यारण्य है?

(A). जलदापारा

(B). गोरूमारा

(C). कार्बेट

(D). चपरमारी


Ans -  चपरमारी


17 . भारतीय रेगिस्तान की एक महत्वपूर्ण नदी कौन-सी है?

(A). लूनी

(B). नर्मदा

(C). कृष्णा

(D). ब्यास


Ans -  लूनी


18 . जायद मौसम में उगाई जाने वाली फसल है?

(A). तरबूज

(B). सोयाबीन

(C). मक्का

(D). जूट


Ans -  तरबूज


19 . वह नदी कौन-सा है जिस पर इंदिरा गांधी नहर का जलाशय बनाया गया है?

(A). सतलज

(B). रावी

(C). लूनी

(D). क्षेलम


Ans -  सतलज


20 . ‘प्रेशर कुकर ग्रह’ किस ग्रह को कहा जाता है?

(A). बुध

(B). वरूण

(C). शुक्र

(D). मंगल


Ans -  शुक्र


21 . सौरमंडल का कौन-सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?

(A). बुध

(B). मंगल

(C). शुक्र

(D). यम


Ans -  शुक्र


22 . निम्न में सुपरनोवा है?

(A). एक ग्रहिका

(B). एक ब्लैक हाल

(C). एक पुच्छल तारा

(D). एक मृतप्राय तारा


Ans -  एक मृतप्राय तारा


23 . निम्न में से कौन-सा एक पार्थिव ग्रह नहीं है?

(A). बुध

(B). शुक्र

(C). मंगल

(D). शनि


Ans -  शनि


24 . कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र कौन-से राज्य में स्थित है?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). केरल

(C). कर्नाटक

(D). तमिलनाडु


Ans -  तमिलनाडु


25 . दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटी है?

(A). अनाइमुडी

(B). दोद्याबेट्टा

(C). अमरकंटक

(D). महेंद्रगिरि


Ans -  अनाइमुडी


26 . निम्न में से कौन सबसे नवीन पर्वत श्रेणी है?

(A). विंध्य

(B). अरावली

(C). शिवालिक

(D). अन्नामलाई


Ans -  शिवालिक


27 . निम्न में से अग्निशामक के रूप में किस गैस का प्रयोग किया जाता है?

(A). कार्बन डाइआक्साइड

(B). कार्बन मोनोआक्साइड

(C). सल्फर डाइआक्साइड

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans -  कार्बन डाइआक्साइड


28 . राम सेतु निम्न में से कहां पर स्थित है?

(A). जिब्राल्टर जलडमरूमध्य

(B). बेरिंग जलडमरूमध्य

(C). कील नहर

(D). पाक जलडमरूमध्य


Ans -  पाक जलडमरूमध्य


29 . निचले क्षेत्रों में पृथ्वी आवरण के ठोस कचरे के क्षेपण को क्या कहा जाता है?

(A). सेनेटरी भूमि भराई

(B). खुला क्षेपण

(C). कम्पोस्ट

(D). भस्मीकरण


Ans -  सेनेटरी भूमि भराई


30 . निम्न में से नामदफा राष्ट्रीय उद्यान कहां स्थित है?

(A). मिजोरम

(B). मणिपुर

(C). त्रिपुरा

(D). अरूणाचल प्रदेश


Ans -  अरूणाचल प्रदेश


31 . कथककली किस राज्य का एक प्रमुख नृत्य है?

(A). तमिलनाडु

(B). केरल

(C). आंध्र प्रदेश

(D). तेलंगाना


Ans -  केरल


32 . भारत में ‘पीली क्रांति’ किसके साथ जुड़ी है?

(A). धान का उत्पादन

(B). तेल के बीजों का उत्पादन

(C). चाय का उत्पादन

(D). फूल का उत्पादन


Ans -  तेल के बीजों का उत्पादन


33 . निम्न में से संवहन वर्षा कहां होती है?

(A). भूमध्यरेखीय क्षेत्र

(B). समशीतोष्ण क्षेत्र

(C). उष्णकटिबंधीय क्षेत्र

(D). ध्रवीय क्षेत्र


Ans -  भूमध्यरेखीय क्षेत्र


34 . पारिस्थितिकी तंत्र में निम्न में से कौन-सी धातु जैविक आवर्धन समस्या में योगदान देती है?

(A). पारा

(B). तांबा

(C). क्रोमियम

(D). शीशा


Ans -  पारा


35 . मध्यप्रदेश का शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान किसके लिये महत्वपूर्ण है?

(A). बाघ और हाथी

(B). जंगली भैंस

(C). पक्षी

(D). तेंदुआ तथा चीतल


Ans -  तेंदुआ तथा चीतल


36 . दो नदियों के बीच की उपजाऊ भूमि को क्या कहा जाता है?

(A). जलविभाजक

(B). जलविभाजन

(C). दोआब

(D). तराई


Ans -  दोआब


37 . भारत में विद्युत उत्पादन में किस प्रकार के विद्युत की हिस्सेदारी सबसे बड़ी है?

(A). जल विद्युत

(B). तापीय

(C). परमाणु

(D). सौर


Ans -  तापीय


38 . ‘हरित क्रांति’ का मुख्य उद्देश्य किसके उत्पादन में वृद्धि करना था?

(A). नकदी फसलें

(B). दाल

(C). खाद्यान्न

(D). छोटे बाजार


Ans -  खाद्यान्न


39 . हार्नबिल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). नागालैंड

(C). छत्तीसगढ़

(D). मध्यप्रदेश


Ans -  नागालैंड


40 . कौन-सा स्थान सिंधु एवं गंगा नदी जल प्रणाली के विभाजन पर स्थित है?

(A). वाराणसी

(B). काया

(C). अंबाला

(D). प्रयागराज


Ans -  अंबाला

Post a Comment

0 Comments