Post

Set 4 B

 1 . चक्रवात का शांत क्षेत्र क्या कहलाता है?

(A). चक्षु

(B). परिक्षेत्र

(C). केन्द्र

(D). गर्त


Ans - चक्षु


2 . हिमालय की उत्पत्ति किस भूसन्नति से हुई है?

(A). गोदावरी

(B). टेथिस

(C). शिवालिक

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - टेथिस


3 . निम्न में से वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है?

(A). नाइट्रोजन

(B). जलवाष्प

(C). आक्सीजन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - जलवाष्प


4 . निम्न में से कोयला किस चट्टान में पाया जाता है?

(A). परतदार चट्टान

(B). अग्नेय चट्टान

(C). अजैव चट्टान

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - परतदार चट्टान


5 . किस ग्रह में चन्द्रमा की तरह कलाऐं होती है?

(A). मंगल

(B). शनि

(C). बुद्ध

(D). वृहस्पति


Ans - बुद्ध


6 . निम्न में से लेप्चा तथा भूटिया जनजातियों का निवास क्षेत्र कहां पर है?

(A). सिक्किम

(B). ओडिशा

(C). मेघालय

(D). मिजोरम


Ans - सिक्किम


7 . निम्न में से भारत की सबसे बड़ी झील ‘वेम्बनाड झील’ किस राज्य में स्थित है?

(A). तमिलनाडु

(B). कर्नाटक

(C). केरल

(D). आंध्र प्रदेश


Ans - केरल


8 . वायुमण्डल की किस परत में ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ तापमान में बिल्कुल कमी नहीं होती है?

(A). आयनमंडल

(B). समतापमंडल

(C). क्षोभमंडल

(D). मध्यमंडल


Ans - समतापमंडल


9 . भारतीय संस्थान निम्न में से कहां पर स्थित है?

(A). दिल्ली

(B). देहरादून

(C). चेन्नई

(D). विशाखापट्टनम


Ans - देहरादून


10 . रोहतांग दर्रा निम्न में से किस राज्य में स्थित है?

(A). सिक्किम

(B). जम्मू-कश्मीर

(C). हिमाचल प्रदेश

(D). उत्तराखण्ड


Ans - हिमाचल प्रदेश


11 . निम्न में से ‘पंजशीर घाटी’ कहां पर स्थित है?

(A). लेबनान

(B). अफगानिस्तान

(C). कश्मीर

(D). भारत


Ans - अफगानिस्तान


12 . निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रेणी भारत में स्थित है?

(A). अराकान योमा

(B). सुलेमान

(C). साल्ट रेंज

(D). पीर पंजाल


Ans - पीर पंजाल


13 . इंदिरा सागर बांध जो ठोस गुरूत्वीय बांध है, वह भारत के इनमें से किस राज्य में स्थित है?

(A). उत्तर प्रदेश

(B). महाराष्ट्र

(C). छत्तीसगढ़

(D). मध्यप्रदेश


Ans - मध्यप्रदेश


14 . टैगा या ताइना वन निम्न में से किस देश में पाये जाते हैं?

(A). ब्राजील

(B). आस्ट्रेलिया

(C). रूस

(D). भारत


Ans - रूस


15 . चमेरा जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?

(A). महाराष्ट्र

(B). गुजरात

(C). हिमालय प्रदेश

(D). पंजाब


Ans - हिमालय प्रदेश


16 . निम्न में से कौन महाराष्ट्र की सबसे ऊंची पर्वत चोटी है?

(A). कलसुबाई शिखर

(B). अंजनेरी

(C). सल्हर

(D). तारामती


Ans - कलसुबाई शिखर


17 . भारत की सबसे पहली जल-विद्युत परियोजना है?

(A). शिवासमुद्रम

(B). रंगानदी

(C). दोयांग

(D). कोपिली


Ans - शिवासमुद्रम


18 . निम्न में से भूकम्प का कारण होता है?

(A). भू घूर्णन

(B). भू परिभ्रमण

(C). टेक्टोनिज्म

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - टेक्टोनिज्म


19 . कैलाश मानसरोवर के तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिये किस दर्रे से गुजरना पड़ता है?

(A). खार्दुंग ला

(B). रोहतांग

(C). शिपकी ला

(D). नाथू ला


Ans - नाथू ला


20 . निम्न में से कौन ऊर्जा का एक अनवीकरणीय स्रोत है?

(A). बायोगैस

(B). सौर

(C). पवन

(D). कोयला


Ans - कोयला


21 . भारतीय जंगली गधा (घोर-खुर) कहां पाया जाता है?

(A). सुंदरबन

(B). असम का जंगल

(C). कुच्छ का रण

(D). कावेरी डेल्टा


Ans - कुच्छ का रण


22 . न्यीशी जनजाति का संबंध निम्न में से किस भारतीय राज्य से है?

(A). तमिलनाडु

(B). बिहार

(C). अरूणाचल प्रदेश

(D). छत्तीसगढ़


Ans - अरूणाचल प्रदेश


23 . निम्न में से भारत का पहला विश्व धरोहर शहर कौन-सा है?

(A). वाराणसी

(B). जोधपुर

(C). जयपुर

(D). अहमदाबाद


Ans - अहमदाबाद


24 . निम्न में से कौन-सी पहाड़ी पूर्वी और पश्चिमी घाटों को जोड़ती है?

(A). सतपुड़ा

(B). विध्यांचल

(C). नीलगिरी

(D). अरावली


Ans - नीलगिरी


25 . भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की अंतर्देशीय झील ‘सांभर’ किस राज्य में स्थित है?

(A). महाराष्ट्र

(B). ओडिशा

(C). आंध्र प्रदेश

(D). राजस्थान


Ans - राजस्थान


26 . माजुली, जो दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है, किस राज्य में पड़ता है?

(A). अरूणाचल प्रदेश

(B). असम

(C). त्रिपुरा

(D). मिजोरम


Ans - असम


27 . वह राज्य जिसने कर्नाटक को पीछे छोड़ते हुये जैव-उर्वरकों के उत्पादन में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है?

(A). तमिलनाडु

(B). गुजरात

(C). महाराष्ट्र

(D). पंजाब


Ans - तमिलनाडु


28 . किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में चिन्हित आदिवासी समुदाय नहीं है?

(A). छत्तीसगढ़

(B). हरियाणा

(C). महाराष्ट्र

(D). कर्नाटक


Ans - हरियाणा


29 . वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा तेलशोधक कारखाना है?

(A). जामनगर (रिलायंस)

(B). मुथरा (आईओसी)

(C). विशाखापत्तनम (एचपीएसएल)

(D). मुंबई (बीपीसीएल)


Ans - जामनगर (रिलायंस)


30 . निम्न में से कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित में है?

(A). हिमाचल प्रदेश

(B). बिहार

(C). उत्तर प्रदेश

(D). छत्तीसगढ़


Ans - छत्तीसगढ़


31 . उच्च उपज वाले पौधे को किसके माध्यम से विकसित किया जा सकता है?

(A). सस्य आवर्तन

(B). संकरण

(C). अंतर्रा-सस्यन

(D). मिश्रित सस्यन


Ans - संकरण


32 . निम्न में से सौर मंडलका सबसे छोटा और सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है?

(A). बुध, वृहस्पति

(B). बुध, पृथ्वी

(C). शुक्र, पृथ्वी

(D). अरूण, वरूण


Ans - बुध, वृहस्पति


33 . निम्न में से सालिम अली पक्षी अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(A). उड़ीसा

(B). गोवा

(C). उत्तर प्रदेश

(D). राजस्थान


Ans - गोवा


34 . निम्न में से प्रायद्वीपीय भारत की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A). नर्मदा

(B). गोदावरी

(C). महानदी

(D). कावेरी


Ans - गोदावरी


35 . किस राज्य में एक उच्च थोरियम सामग्री के साथ, मोनाजाइट का सबसे बड़ा भंडार है?

(A). केरल

(B). कर्नाटक

(C). गुजरात

(D). महाराष्ट्र


Ans - केरल


36 . वह फसल जिसकी खेती भारत में सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि पर की जाती है?

(A). चावल

(B). गेहूं

(C). चना

(D). अलसी का बीज


Ans - चावल


37 . भारत का सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है?

(A). भील

(B). गोंड

(C). संथाल

(D). थारू


Ans - भील


38 . रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं?

(A). कपासी

(B). मध्य मेघ

(C). पक्षाभ

(D). स्तरी


Ans - पक्षाभ


39 . निम्न में से कौन कृषि से संबंधित नहीं है?

(A). हरित क्रांति

(B). श्वेत क्रांति

(C). कृष्णा क्रांति

(D). पीली क्रांति


Ans - कृष्णा क्रांति


40 . भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा केंद्र कहां स्थित है?

(A). नरौरा

(B). तारापुर

(C). कलपक्कम

(D). काकरापार


Ans - तारापुर

Post a Comment

0 Comments