Post

Set 1 B

 1 . नेप्च्यून ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करने में कितना समय लगता है?

(A). 11 वर्ष 9 महीने

(B). 1 वर्ष

(C). 166 वर्ष

(D). 6 महीने 2 हफ्ते 3 दिन


Ans - 166 वर्ष


2 . विश्व में सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

(A). दक्षिण अफ्रीका

(B). ऑस्ट्रेलिया

(C). उत्तरी अमरीका

(D). अंटार्कटिका


Ans - ऑस्ट्रेलिया


3 . केंद्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान भारत के किस शहर में स्थित है?

(A). अहमदाबाद

(B). लखनऊ

(C). देहरादून

(D). भोपाल


Ans - लखनऊ


4 . स्वतंत्रता के बाद भारत में कितने राज्य थे?

(A). 20

(B). 17

(C). 12

(D). 24


Ans - 17


5 . एशिया और अमेरिका को अलग करने वाली जल संधि कौन सी है?

(A). मैजेलन जलसंधि

(B). बेरिंग जलसंधि

(C). होर्मुज जलसंधि

(D). डेविस जलसंधि


Ans - बेरिंग जलसंधि


6 . विश्व में किस देश में सबसे ज्यादा डाकघर हैं?

(A). चीन

(B). मिस्र

(C). भारत

(D). पाकिस्तान


Ans - भारत


7 . भारत के किस राज्य को "बादलों का घर" कहा जाता है?

(A). अरुणाचल प्रदेश

(B). उत्तराखण्ड

(C). हिमाचल प्रदेश

(D). मेघालय


Ans - मेघालय


8 . भारत के किस राज्य में पीट एवं दलदली मिटटी पायी जरती है?

(A). महाराष्ट्र

(B). हरियाणा

(C). केरल

(D). ओडिशा


Ans - केरल


9 . भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा दर्रे हैं?

(A). सिक्किम

(B). हिमाचल प्रदेश

(C). उत्तराखंड

(D). जम्मू कश्मीर


Ans - जम्मू कश्मीर


10 . एशिया महाद्वीप में क्षेत्रफल के अनुसार सबसे छोटा देश कौन सा है?

(A). ताइवान

(B). थाईलैंड

(C). श्रीलंका

(D). सिंगापुर


Ans - सिंगापुर


11 . भारत के किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?

(A). हैदराबाद

(B). लखनऊ

(C). कोलकाता

(D). मुरादाबाद


Ans - लखनऊ


12 . सिंधु और श्योक नदी के बीच हिमालय पर्वतों की कौन सी पर्वतमाला दौड़ती है?

(A). काराकोरम पर्वत श्रेणी

(B). जास्कर पर्वत श्रेणी

(C). लद्दाख पर्वत श्रेणी

(D). कैलाश लद्दाख पर्वत श्रेणी


Ans - लद्दाख पर्वत श्रेणी


13 . विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी हिमालय की कौन सी पर्वत श्रेणी में स्थित है?

(A). वॄहद हिमालय

(B). ट्रान्स हिमालय

(C). शिवालिक हिमालय

(D). मध्य एवम् लघु हिमालय


Ans - ट्रान्स हिमालय


14 . राउकेला स्टील प्लान्ट भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A). नागालैण्ड

(B). आन्ध्र प्रदेश

(C). उड़ीसा

(D). तमिलनाडु


Ans - उड़ीसा


15 . मुंबई बंदरगाह का बोझा कम करने के लिए कौन से बंदरगाह का निर्माण किया गया था?

(A). कांडला बंदरगाह

(B). कोच्चि बंदरगाह

(C). मर्मागोवा बंदरगाह

(D). न्हावाशेवा बंदरगाह


Ans - न्हावाशेवा बंदरगाह


16 . अंडमान निकोबार द्वीप समूह का सबसे ऊंचा बिंदु कौन सा है?

(A). इंदिरा बिंदु

(B). डंकन पैसेज

(C). ग्रेट कोको

(D). सैडल पीक


Ans - सैडल पीक


17 . तिब्बत में स्थित मानसरोवर झील से कौन सी नदी का उद्गम होता है?

(A). सिंधु नदी

(B). गंगा नदी

(C). नर्मदा नदी

(D). महानदी


Ans - सिंधु नदी


18 . भारत में सर्वप्रथम किस ऐतिहासिक स्थल को विश्व विरासत की सूची में शामिल किया गया था?

(A). फतेहपुर सीकरी

(B). अजंता की गुफाएं

(C). फूलों की घाटी

(D). नालंदा विश्वविद्यालय


Ans - अजंता की गुफाएं


19 . पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य को "पहाड़ी लोगों का घर" कहा जाता है?

(A). मेघालय

(B). अरूणाचल प्रदेश

(C). मिजोरम

(D). असम


Ans - मिजोरम


20 . कौन से देश के घास के मैदानों को "प्रेयरी" कहते हैं?

(A). संयुक्त राज्य अमेरिका

(B). ऑस्ट्रेलिया

(C). अर्जेंटीना

(D). दक्षिण अमेरिका


Ans - संयुक्त राज्य अमेरिका


21 . भारत की सबसे प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

(A). विंध्यांचल पर्वत श्रृंखला

(B). सतपुड़ा की पहाड़ियाँ

(C). पूर्वोत्तर की पहाड़ियाँ

(D). अरावली पर्वत श्रृंखला


Ans - अरावली पर्वत श्रृंखला


22 . इनमेंसे कौन सी चट्टान आग्नेय चट्टान नहीं है?

(A). बलुवा पत्थर

(B). डोलोमाइट

(C). लिग्नाइट

(D). बेसाल्ट


Ans - बेसाल्ट


23 . भारत के "उत्तर-दक्षिण गलियारे का पूर्व- पश्चिम से किस शहर में संगम होगा?

(A). लखनऊ

(B). भोपाल

(C). झाँसी

(D). अजमेर


Ans - झाँसी


24 . कौन सा राज्य भारत के सात बहनों वाले राज्यों में शामिल नहीं है?

(A). सिक्किम

(B). मिजोरम

(C). महाराष्ट्र

(D). मेघालय


Ans - महाराष्ट्र


25 . शिमला को तिब्बत से कौन सा दर्रा जोड़ता है?

(A). शिपकिला दर्रा

(B). रोहतांग दर्रा

(C). काराकोरम दर्रा

(D). लिपुलेख दर्रा


Ans - शिपकिला दर्रा


26 . नेपाल में सागरमाथा किस पर्वत शिखर का नाम है?

(A). कंचनजुंगा

(B). धौलागिरी

(C). मंशालु

(D). माउण्ट एवरेस्ट


Ans - माउण्ट एवरेस्ट


27 . कोरोमंडल तट भारत के किस राज्य के समुद्र तट को कहते हैं?

(A). गुजरात

(B). तमिलनाडु

(C). ओडिशा

(D). महाराष्ट्र


Ans - तमिलनाडु


28 . भारत का कौन सा बंदरगाह "भारत का प्रवेश द्वार" भी कहलाता है?

(A). कांडला बंदरगाह

(B). न्यू मंगलौर बंदरगाह

(C). मुंबई बंदरगाह

(D). कोच्चि बंदरगाह


Ans - मुंबई बंदरगाह


29 . तंजानिया में स्थित शांत ज्वालामुखी कौन सा है?

(A). फ्यूजियामा

(B). पोम्पा

(C). नारकोंडम

(D). किलिमंजारो


Ans - किलिमंजारो


30 . इनमें से कौन सा संघ शासित प्रदेश भारत के दक्षिण में स्थित है?

(A). दिल्ली

(B). चंडीगढ़

(C). दादर एवम नगर हवेली

(D). लक्षद्वीप


Ans - लक्षद्वीप


31 . किस महाद्वीप को सभ्यता का पालना कहते हैं?

(A). एशिया

(B). उत्तरी अमेरिका

(C). ऑस्ट्रेलिया

(D). अंटार्कटिका


Ans - एशिया


32 . कौन सा शहर गंगा नदी के किनारे नहीं बसा है?

(A). लखनऊ

(B). बनारस

(C). हरिद्वार

(D). कलकत्ता


Ans - लखनऊ


33 . सिंधु नदी कौन से सागर में जाकर मिलती है?

(A). हिन्द महासागर

(B). बंगाल की खाड़ी

(C). अरब सागर

(D). मानसरोवर झील


Ans - अरब सागर


34 . इनमें से कौन सा मंदिर यूनेस्को के विश्व धरोहर की सूची में शामिल हैं?

(A). वैष्णो देवी मंदिर कटरा

(B). अक्षरधाम मंदिर दिल्ली

(C). काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी

(D). कोणार्क सूर्य मंदिर ओडिशा


Ans - कोणार्क सूर्य मंदिर ओडिशा


35 . किस देश में वर्ष भर एक जैसी जलवायु नहीं रहती है?

(A). दक्षिण अफ्रीका

(B). भारत

(C). ग्रीनलैण्ड

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans - भारत


36 . भारत के किस राज्य में सबसे अधिक वन्य क्षेत्र है?

(A). मेघालय

(B). मध्य प्रदेश

(C). केरल

(D). जम्मू कश्मीर


Ans - मध्य प्रदेश


37 . हिमालय की कौन सी श्रृंखला को "कैलाश श्रृंखला" भी कहते हैं?

(A). शिवालिक

(B). हिमाद्री

(C). हिमाचल

(D). इनमें से कोई नहीॉ


Ans - हिमाद्री


38 . भारत का कौन सा राज्य चीन की सीमा को नही छूता?

(A). उड़ीसा

(B). सिक्किम

(C). उत्तराखण्ड

(D). अरुणाचल प्रदेश


Ans - उड़ीसा


39 . भारत में किस राज्य में हीरा उत्पादन होता है?

(A). केरल

(B). मध्य प्रदेश

(C). झारखण्ड

(D). गुजरात


Ans - मध्य प्रदेश


40 . सौर मंडल में किस ग्रह कको "लाल ग्रह" भी कहा जाता है?

(A). बुध

(B). मंगल

(C). शुक्र

(D). बृहस्पति


Ans - मंगल

Post a Comment

0 Comments