नेट का मतलब है नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट..
नेट का मतलब है नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट। ऑल इंडिया बेसिस की इस परीक्षा का आयोजन यूजीसी यानी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग साल में दो बार करता है। इसी के आधार पर विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में प्रवक्ता पद की पात्रता प्रदान की जाती है। इसके अलावा, इसी के आधार पर मेरिट में आने वाले स्टूडेंट्स को जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फेलोशिप भी प्रदान की जाती है। जेआरएफ पाने वाला स्टूडेंट किसी भी संस्थान से एमफिल-पीएचडी कर सकता है। जेआरएफ पाने वाले प्रवक्ता पद के लिए भी सीधे पात्र होते हैं। जो कैंडीडेट केवल नेट उत्तीर्ण होते हैं, वे इसके आधार पर प्रवक्ता पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। किसी एक विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों से पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरा करने वाले स्टूडेंट जेआरएफ-नेट में शामिल हो सकते हैं। तीस साल से कम उम्र के कैंडीडेट जेआरएफ के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं, जबकि इससे अधिक उम्र के कैंडीडेट सिर्फ नेट में सम्मिलित हो सकते हैं। और ज्यादा जानकारी के लिए यूजीसी की वेबसाइट देख सकते हैं.
0 Comments