Prepare for IELTS: आज इस आर्टिकल में जानें कि आप ielts exam की तैयारी कैसे कर सकते हैं।
आपने अक्सर स्टुडेंट्स को आइलेट्स एग्जाम की तैयार करने की बात करते देखा होगा। यदि आप Parents है, ये भी हों सकता है आपके बच्चे भी आइलेट्स की तैयारी कर रहे हों। ऑस्ट्रेलिया, यूके, न्यूजीलैंड, यूएसए और कनाडा जैसे अंग्रेजी बोलने वाले देशों में शिक्षा के लिए IELTS परीक्षा आवश्यक है।
भारत में रहने वाले बहुत से बच्चे हर साल इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। आइए इस लेख में जानते हैं कि आईईएलटीएस की तैयारी कैसे करें (How to prepare for IELTS Exam?), साथ ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
IELTS Exam का Syllabus
IELTS Exam का सिलेबस आसान होने के साथ-साथ कठिन भी है। इस परीक्षा को 4 भागों में बांटा गया है – रीडिंग, स्पीकिंग, राइटिंग और लिस्टनिंग शामिल है। इन चार मुख्य बिंदुओं के साथ, आपको जर्नल नॉलेज पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
पहले IELTS Paper & Pattern को समझें
दैनिक IELTS Exam अभ्यास करें
IELTS सहित किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए जरूरी है कि आप रोजाना अभ्यास करें। लिखने, बोलने और सुनने से आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आप कहां चूक रहे हैं। स्पीड बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि आप रोजाना अभ्यास करें।
ऑनलाइन निःशुल्क कक्षाओं का लाभ उठाएं
आज आपको ऑनलाइन फ्री क्लासेज के कई विकल्प मिल जाएंगे। यूट्यूब समेत कई प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन फ्री क्लासेस दी जाती हैं जहां से आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं।
IELTS Online Test Series के साथ प्रेक्टिस करें (Prepare for IELTS)
केवल तैयारी करके ही नहीं बल्कि अपनी तैयारी परखने के लिए टेस्ट भी दें। टेस्ट देने से यह स्पष्ट हो जाता है कि आपकी तैयारी किस लेवल में है और आपको कितनी तैयारी करनी है।
International English Language Testing System (इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम)
https://www.ielts.org/
आशा करते हैं कि आपको IELTS से जुड़ी सारी जानकारी मिल गई होंगी। इसके अलावा, यदि आप आइलेट्स या किसी अन्य परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप कमेंट कर सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें क्योंकि “Sharing is Caring”.
0 Comments