Post

Career tips: नौकरी करते वक्‍त करना है मौज, तो पढ़ाई के दौरान इन टिप्स का रखें ध्‍यान

Career tips in hindi: कई लोगों की नौकरी भी लग जाती है, लेकिन बाद में उनकी शिकायत रहती है कि काम में मजा नहीं आ रहा है. ऐसे में आपको अपना करियर प्‍लान करते वक्‍त कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए. जिससे आप पैसे के साथ अपने काम का आनंद भी ले सकें. 

Best career planning advice: जीवन में अगर आप सफलता पाना चाहते हैं तो आपको अपने करियर में कई बातों का ध्‍यान रखना होता है. कई बार मल्‍टी टैलेंटेड लोग भी अपने करियर को खराब कर लेते हैं. अगर आप भी अपने करियर में सक्‍सेस पाना चाहते हैं और नौकरी या व्‍यवसाय में ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं तो आपको इन बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए. जैसे कई बार बच्‍चे करियर प्‍लानिंग के दौरान पूरी तरह से दूसरों के कहने पर चलते हैं. ऐसे में आपको ये काम करने से बचना चाहिए क्‍योंकि आप क्‍या अच्‍छा कर सकते हैं ये सिर्फ आप ही जानते हैं.  

खुद पर रखें विश्‍वास 

जब बच्‍चों को विषय चुनना होता है या कोई कोर्स करना होता है, तो उस दौरान वे ये काम अपने दोस्‍तों, माता-पिता या शिक्षक के कहने पर ही कर लेते हैं और बाद वे पछताते भी हैं. ऐसे में आपको विषय चुनते समय या कोर्स करते समय अपनी क्षमता के बारे में जानना चाहिए और अपनी रुचि के अनुसार करियर प्‍लान करना चाहिए.  

अपनी प्रायोरिटी करें सेट 

जब आप अपने करियर के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी है कि आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको किस फील्‍ड में इंटरेस्‍ट है. ये बहुत ही जरूरी है. आप जिस क्षेत्र में भी जाना चाहते हैं. उस क्षेत्र में क्‍या फ्यूचर है ये बात भी आप जरूर ध्‍यान रखें. इन सब बातों के बाद अपनी प्रायोरिटी सेट करें. कई बार लोग एक ही गोल सेट कर लेते हैं, उसके बाद किसी कारणवश वह लक्ष्‍य पूरा नहीं हो पाता है. ऐसे में आपको दूसरा विकल्‍प तैयार रखना चाहिए. 

कंफ्यूज होने पर लें राय

करियर का फैसला बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में आपको कंफ्यूजन तो होगा ही. इसलिए आपको अपने टीचर, पेरेंट्स और भाई-बहन से मार्गदर्शन जरूर लेना चाहिए क्‍योंकि अगर आप इन लोगों से बात करेंगे तो आपको अलग-अलग क्षेत्रों के बारे में पता चलेगा और आप अपनी रुचि के मुताबिक अपने करयिर को प्‍लान कर सकेंगे. ध्‍यान रखें सैलरी और दूसरे फायदे के चक्‍कर में आप ऐसे क्षेत्र में करियर बनाने का बिल्‍कुल न सोचें, जिस क्षेत्र में आपका बिल्‍कुल भी मन नहीं लगता है. 



Post a Comment

0 Comments