Post

UCEED, CEED 2023 फॉर्म भरने का आज अंतिम मौका, लेट फीस के साथ फटाफट करें अप्लाई

 

UCEED CEED 2023 इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजीबॉम्बे (Indian Institute of Technology IIT Bombay) की ओर से जारी सूचना के अनुसार UCEED और CEED 2023 प्रवेश परीक्षा 22 जनवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए जाएंगे।

एजुकेशन डेस्क। UCEED, CEED 2023: यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम मौका है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी,बॉम्बे (Indian Institute of Technology, IIT Bombay) आज 16 नवंबर, 2022 को इस परीक्षा के लिए आवेदन विंडो को बंद कर देगा। कैंडिडेट्स ध्यान रखें कि यह अंतिम लेट फीस के साथ है। इसके तहत, आज के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यह एप्लीकेशन फाॅर्म नहीं भरा है, वे समय रहते अप्लाई कर दें। UCEED परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को uceed.iitb.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके अलावा, CEED परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। कैंडिडेट्स चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजे देख सकते हैं।

यूसीईईडी और सीईईडी परीक्षा फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स संबंधित आधिकारिक वेबसाइट https://uceedapp.iitb.ac.in/, ceedapp.iitb.ac.i पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर पंजीकरण पोर्टल लिंक पर क्लिक करें। अब रजिस्टर पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और सीईईडी / यूसीईईडी 2023 आवेदन पत्र को पूरा करें। अब सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें। अब फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बता दें कि, UCEED और CEED 2023 प्रवेश परीक्षा 22 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी। वहीं, परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए जाएंगे। कैंडिडेट्स पोर्टल से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसके बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। इसके बाद,  उम्मीदवार प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

Post a Comment

0 Comments