माना जा रहा है कि VentaBlack अब तक मानव द्वारा खोजा गया सबसे काला रंग है, जिसे यदि किसी वस्तु पर कर दिया जाए तो उसकी कोई भी Detail आप समझ नही पायेंगे, जैसा कि नीचे चित्र में दिख रहा है |

वास्तव में यह है क्या ? और क्या आप इसे खरीद सकते हैं ?
- आप जानते हैं कि किसी भी वस्तु को देखने के लिए उसपर प्रकाश पड़कर परावर्तित होना आवश्यक है, और यदि कोई वस्तु उसपर पड़ने वाले प्रकाश को पूर्णत: अवशोषित कर ले तो वो कुछ इस प्रकार ही दिखेगी

- वास्तव में वेंटब्लैक एक रंग नहीं है, बल्कि खोखले कार्बन कार्बन ट्यूबों के एक समूह से बना है, यह एक नैनो तकनीक है जिसमें 1 सेंटीमीटर स्क्वेर्ड की सतह में लगभग 1000 मिलियन नैनोट्यूब होंगे।” जब प्रकाश इन ट्यूबों पर पड़ता है, तो पूर्णत: अवशोषित हो जाता है|
क्या आप इसे खरीद सकते हैं ?
- फिलहाल तो नहीं, क्योंकि यह कोई रंग तो है नहीं जो आप एक बाल्टी खरीद लेंगे और ब्रश में डुबा कर दीवार पर कर लेंगे, और जहाँ तक इसकी कीमत का सवाल है तो यह तकनीक फिलहाल सोने और हीरे दोने से महंगी है |
0 Comments