Post

set4 f

1 . एक देश में किसी अवधि के दौरान उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं के कुल मूल्य को क्या कहते हैं?

(A). प्रयोज्य आय

(B). राष्ट्रीय आय

(C). प्रति व्यक्ति आय

(D). शुद्ध राष्ट्रीय आय


Ans-राष्ट्रीय आय


2 . किसी विदेशी राष्ट्र में वस्तुओं को उनके घरेलू विक्रय मूल्य से कम कीमत पर बेचने की क्रिया क्या कहलाती है?

(A). कूटनीति

(B). भेदभाव

(C). राशिपातन

(D). दोहरा मूल्य


Ans-राशिपातन


3 . निम्न में से ‘इंडिया इज फोर सेल’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?

(A). खुशवंत सिंह

(B). चित्रा सुब्रह्मण्यम

(C). शोभा डे

(D). विक्रम सेठ


Ans-चित्रा सुब्रह्मण्यम


4 . भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य है?

(A). मध्य प्रदेश

(B). उत्तर प्रदेश

(C). बिहार

(D). राजस्थान


Ans-मध्य प्रदेश


5 . भारतीय अर्थव्यवस्था का अग्रदूत किसको कहा जाता है?

(A). डा. विमल जालान

(B). डा. मनमोहन सिंह

(C). पी.वी. नरसिम्हा राव

(D). प्रौढ़ साक्षरता


Ans-डा. मनमोहन सिंह


6 . निम्न में से लोरेंज वक्र क्या दर्शाता है?

(A). आय वितरण

(B). रोजगार की दर

(C). कर योग्य आय लोच

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-आय वितरण


7 . निम्न में से व्यक्तिगत व्यय योग्य या प्रयोज्य आय का अर्थ है?

(A). व्यक्तिगत आय-अप्रत्यक्ष कर

(B). व्यक्तिगत आय-प्रत्यक्ष कर

(C). जीडीपी-प्रत्यक्ष कर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-व्यक्तिगत आय-प्रत्यक्ष कर


8 . निम्न में से तलचर किसके लिये महत्वपूर्ण है?

(A). जल विद्युत उत्पादन

(B). भारी जल संयंत्र

(C). एटामिक रिएक्टर

(D). केबल उद्योग


Ans-भारी जल संयंत्र


9 . मांग का नियम किस पर आधारित है?

(A). निर्माता की प्राथमिकता

(B). विक्रेता की प्राथमिकता

(C). पूर्तिकार की प्राथमिकता

(D). उपभोक्ता की प्राथमिकता


Ans-उपभोक्ता की प्राथमिकता


10 . अल्पाधिकार की सबसे प्रमुख विशेषता है?

(A). फर्मों की संख्या

(B). विभेदित उत्पाद

(C). कीमत पर नगण्य प्रभाव

(D). कीमत नेतृत्व


Ans-फर्मों की संख्या

11 . निगम कर किस प्रकार का कर है?

(A). प्रत्यक्ष कर

(B). अप्रत्यक्ष कर

(C). बंदी कर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-प्रत्यक्ष कर


12 . दो देशों के बीच वस्तु-विनिमय को क्या कहा जाता है?

(A). व्यापार शेष

(B). द्विपक्षीय व्यापार

(C). व्यापार परिमाण

(D). बहुपक्षीय व्यापार


Ans-द्विपक्षीय व्यापार


13 . निम्न में से अर्थव्यवस्था में ‘टेक आफ स्टेज’ का क्या अर्थ है?

(A). विकास की चरण

(B). स्थिरता के चरण

(C). विघटन के चरण

(D). कमी का चरण


Ans-विकास की चरण


14 . वे वस्तुऐं जिनकी कीमत बढ़ने पर खपत बढ़ जाती है............कहते हैं?

(A). अत्यावश्यक वस्तुयें

(B). पूंजीगत वस्तुयें

(C). विलासिता वस्तुयें

(D). गिफिन वस्तुयें


Ans-गिफिन वस्तुयें


15 . निम्न में से किस क्षेत्र में अमर्त्य सेन ने नोबेल पुरस्कार जीता है?

(A). सूक्ष्म अर्थशास्त्र

(B). कल्याण अर्थशास्त्र

(C). आर्थिक विकास माडल

(D). निवेश-उत्पाद माडल


Ans-कल्याण अर्थशास्त्र


16 . ‘लैसे फेयर’ शब्द का संबंध किस प्रकार की अर्थव्यवस्था से है?

(A). पूंजीवादी अर्थव्यवस्था

(B). समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C). मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D). आदेश जनित अर्थव्यवस्था


Ans-पूंजीवादी अर्थव्यवस्था


17 . किस समिति ने मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सिफारिश की थी?

(A). तारापोर समिति

(B). राधा कृष्ण समिति

(C). स्वर्ण सिंह समिति

(D). बलवंतराय मेहता समिति


Ans-स्वर्ण सिंह समिति


18 . निम्न में से किसे एक पृथक विषय के रूप में समष्टि अर्थशास्त्र के प्रवर्तक के नाम से जाना जाता है?

(A). एडम स्मिथ

(B). फिशर ब्लैक

(C). राबर्ट मर्टन

(D). जान मेनार्ड कींस


Ans-जान मेनार्ड कींस


19 . निम्नलिखित में से कौन-से नजदीकी विकल्प हैं?

(A). दूध और चीनी

(B). चीनी और चाय

(C). चाय और काफी

(D). काफी और बिस्कुट


Ans-चाय और काफी


20 . ऐसी स्थिति को क्या कहा जाता है जिसमें लोगों की आय का स्तर न्यूनतम उपभोग व्यय के बराबर भी नहीं होती है?

(A). संपूर्ण गरीबी

(B). शहरी गरीबी

(C). ग्रामीण गरीबी

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-संपूर्ण गरीबी

21 . निम्न में से किस राज्य में तांबा खनिज का सबसे बड़ा भण्डार है?

(A). आंध्रा प्रदेश

(B). छत्तीसगढ़

(C). झारखंड

(D). राजस्थान


Ans-राजस्थान


22 . किस बाजार परिस्थिति में फर्मों की अतिरिक्त क्षमता होती है?

(A). पूर्ण प्रतियोगिता

(B). एकाधिकारी प्रतियोगिता

(C). द्वि-क्रेताधिकार

(D). अल्पाधिकार


Ans-एकाधिकारी प्रतियोगिता


23 . निम्न में से कौन-सा देश विश्व व्यापार संगठन का सदस्य नहीं है?

(A). इजराइल

(B). ईरान

(C). गिनी

(D). नार्वे


Ans-ईरान


24 . निम्न में से कौन-सी खरीफ की फसल नहीं है?

(A). कपास

(B). मूंगफली

(C). मक्का

(D). सरसो


Ans-सरसो


25 . निम्न में से रखो और निकालों की नीति है?

(A). पूंजीवाद

(B). समाजवाद

(C). मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-पूंजीवाद


26 . एन.टी.पी.सी., एक केन्द्रीय लोक क्षेत्र उद्यम है, जो निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से संबंधित है?

(A). शिक्षा

(B). स्वास्थ्य

(C). विद्युत

(D). परिवहन


Ans-विद्युत


27 . निम्न में से मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है यह परिभाषा किसने प्रस्तुत की?

(A). मार्सल

(B). हैन्सन

(C). क्राउथर

(D). क्रोउमर


Ans-क्रोउमर


28 . किस अर्थशास्त्री ने अवसर लागत का सिद्धांत दिया था?

(A). मिल्टन फ्रीडमैन

(B). एडम स्मिथ

(C). जान कीन्स

(D). गाटफ्रीड हैबरियर


Ans-गाटफ्रीड हैबरियर


29 . मुद्रास्फीति की अवधियों में, कर दरें-

(A). बढ़नी चाहिये

(B). कम होनी चाहिये

(C). स्थिर रहना चाहिये

(D). परिवर्तन होते रहना चाहिये


Ans-बढ़नी चाहिये


30 . निम्न में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर केन्द्र सरकार के द्वारा वसूला जाता है?

(A). सेवा कर

(B). विलासिता कर

(C). क्रय कर

(D). लाटरी पर कर


Ans-सेवा कर

31 . निम्न में से कौन एक विकासात्मक व्यय है?

(A). सिंचाई व्यय

(B). लोक प्रशासन

(C). ऋण सेवायें

(D). सहायता अनुदान


Ans-सिंचाई व्यय


32 . प्रथम योजना आयोग के उपाध्यक्ष निम्न में से कौन थे?

(A). जवाहरलाल नेहरू

(B). जगजीवन राम

(C). गुलजारी लाल नंदा

(D). आरके षणमुखम चेट्टी


Ans-गुलजारी लाल नंदा


33 . व्यावसायिक संपत्तियों के नये सिद्धांत का प्रतिपदान किसके द्वारा किया गया?

(A). हेनरी फेयोल

(B). महात्मा गांधी

(C). कार्ल मार्क्स

(D). जवाहरलाल नेहरू


Ans-महात्मा गांधी


34 . भारत के विदेशी मुद्र भंडार में निम्न में से किसे शामिल नहीं किया जाता है?

(A). सोना

(B). कार्बन बांड

(C). रिजर्व ट्रेंच पोजीशन

(D). विशेष आहरण अधिकार


Ans-कार्बन बांड


35 . प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिये राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है?

(A). देश के क्षेत्रफल से

(B). देश की कुल जनसंख्या से

(C). प्रयुक्त पूंजी के परिमाण

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-देश की कुल जनसंख्या से


36 . ‘‘अर्थशास्त्र वह है जो उसे होना चाहिए ‘यह कथन किस से संबंधित है?

(A). नियामक अर्थशास्त्र

(B). सकारात्मक अर्थशास्त्र

(C). मौद्रिक अर्थशास्त्र

(D). राजकोषीय अर्थशास्त्र


Ans-नियामक अर्थशास्त्र


37 . कुल उपयोगिता एक बिंदु पर अधिकतम है, तो सीमांत उपयोगिता है?

(A). सकारात्मक

(B). शून्य

(C). नकारात्मक

(D). सकारात्मक लेकिन कम हो


Ans-नकारात्मक


38 . सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश को क्या कहते हैं?

(A). उदारीकरण

(B). वैश्वीकरण

(C). औद्योगीकरण

(D). निजीकरण


Ans-निजीकरण


39 . मुद्रास्फीति तथा कीमत वृद्धि की अवधि में मुद्रा की आपूर्ति-

(A). समान रहती है

(B). बढ़ जाती है

(C). कम हो जाती है

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-बढ़ जाती है


40 . किसी वस्तु की अतिरिक्त एक इकाई के उपभोग के कारण उपयोगिता में होने वाले परिवर्तन को क्या कहा जाता है?

(A). सीमांत उपयोगिता

(B). अधिकतम उपयोगिता

(C). न्यूनतम उपयोगिता

(D). बदलाव उपयोगिता


Ans-सीमांत उपयोगिता

Post a Comment

0 Comments