Post

set1 f

 1 . यूरो कप 2020 में प्रथम स्थान प्राप्त कर "गोल्डन बूट" हासिल करने वाले खिलाडी कौन हैं?

(A). करीम बेंजेमा

(B). क्रिस्टियानो रोनाल्डो

(C). लेस ब्लेस

(D). पैट्रिक स्किक


Ans-क्रिस्टियानो रोनाल्डो


2 . वर्ष 2020 के लिए किस क्रिकेट खिलाडी को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त हुआ है?

(A). विराट कोहली

(B). रोहित शर्मा

(C). हरभजन सिंह

(D). ऋषभ पंत


Ans-रोहित शर्मा


3 . विंबलडन 2021 का महिलाओं का एकल खिताब?

(A). एश्ले बार्टी

(B). सिमोना हालेप

(C). कैरोलिना प्लिसकोवा

(D). इवोनी गूलागोंग


Ans-एश्ले बार्टी


4 . इनमें से कौन सा खिलाडी राजनति में खेल मंत्री के पद पर सक्रिय रह चुका है?

(A). मेजर ध्यान चंद

(B). उधम सिंह

(C). मिल्खा सिंह

(D). राज्यवर्धन राठौर


Ans-राज्यवर्धन राठौर


5 . 2021 में आई सी सी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पद से किसको सहकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार के कारण निलंबित किया गया?

(A). मनु साहनी

(B). इमरान ख्वाजा

(C). जॉर्ज बर्कले

(D). डेव रिचर्ड्सन


Ans-मनु साहनी



 

6 . पंकज अडवाणी का सम्बन्ध किस खेल से है?

(A). फुटबॉल

(B). बिलियर्ड्स

(C). क्रिकेट

(D). तैराकी


Ans-बिलियर्ड्स


7 . कौन से भारतीय खिलाडी मैरी कॉम के साथ टोक्यो ओलिंपिक 2021 के उद्घाटन समारोह में ध्वज वाहक होंगे?

(A). अभिनव बिंद्रा

(B). दीपिका कुमारी

(C). मनप्रीत सिंह

(D). साजन प्रकाश


Ans-मनप्रीत सिंह


8 . इनमें से किस खिलाडी को ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

(A). शिव प्रकाश मिश्रा

(B). कपिल देव

(C). मिल्खा सिंह

(D). पी टी उषा


Ans-शिव प्रकाश मिश्रा


9 . टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला तैराक कौन है?

(A). माना पटेल

(B). आरती साहा

(C). भक्ति शर्मा

(D). निशा मिलेट


Ans-माना पटेल


10 . अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति का मुख्यालय किस देश में है?

(A). टोक्यो

(B). डेनमार्क

(C). नॉर्वे

(D). स्विट्ज़रलैंड


Ans-स्विट्ज़रलैंड

11 . इनमें से किस देश में क्रिकेट नहीं खेला जाता है?

(A). पाकिस्तान

(B). भारत

(C). जापान

(D). ऑस्ट्रेलिया


Ans-जापान


12 . अमरीका के चक्का फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय कौन हैं?

(A). सीमा पुनिया

(B). विकास गौड़ा

(C). नीरज चोपड़ा

(D). हरजहतुल्ला जजई


Ans-विकास गौड़ा


13 . ओलम्पिक खेलों का शुभारम्भ किस देश से हुआ था?

(A). ग्रीस

(B). युनान

(C). इटली

(D). स्पेन


Ans-युनान


14 . विश्व तीरंदाज़ी की 2021 की रैंकिंग में सर्वप्रथम महिला तीरंदाज खिलाडी कौन है?

(A). चेक्रोवोल स्वुरो

(B). डोला बैनर्जी

(C). दीपिका कुमारी

(D). मनु भाकर


Ans-दीपिका कुमारी


15 . "बटरफ्लाय" शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है?

(A). दौड़

(B). तैराकी

(C). निशानेबाज़ी

(D). भारोत्तोलन


Ans-तैराकी


16 . टोक्यो ओलिम्पिक में क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक कौन है?

(A). संदीप सेजवाल

(B). साजन प्रकाश

(C). भक्ति शर्मा

(D). शिखा टंडन


Ans-साजन प्रकाश


17 . फुटबॉल के खेल को किस वर्ष से ओलम्पिक में सम्मिलित किया गया?

(A). 1900

(B). 1921

(C). 1912

(D). 1906


Ans-1906


18 . किस खेल में पैड्स का इस्तेमाल होता है?

(A). फुटबॉल

(B). क्रिकेट

(C). भालाफेंक

(D). भारोत्तोलन


Ans-क्रिकेट


19 . निखिल चोपड़ा किस खेल से संबंध रखते हैं?

(A). कबड्डी

(B). क्रिकेट

(C). हॉकी

(D). निशानेबाजी


Ans-क्रिकेट


20 . इनमें से कौन सा केरल राज्य का प्राचीनतम खेल है?

(A). हॉकी

(B). गुल्ली डंडा

(C). नौका दौड़

(D). कबड्डी


Ans-नौका दौड़

21 . बी सी सी आई ने वर्ष 1994 ने क्रिकेट मे सराहनीय योगदान के लिए कौन सा पुरस्कार आरम्भ किया ?

(A). अर्जुन पुरस्कार

(B). विश्व कप

(C). सी के नायडू पुरस्कार

(D). द्रोणाचार्य पुरस्कार


Ans-सी के नायडू पुरस्कार


22 . भारत ने पहली बार कौनसे ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीता था?

(A). एम्स्टर्डम ओलिंपिक 1928

(B). पेरिस ओलिंपिक 1900

(C). हेलसिंकी ओलिंपिक 1952

(D). टोक्यो ओलिंपिक 1964


Ans-एम्स्टर्डम ओलिंपिक 1928


23 . भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबान किस वर्ष की थी?

(A). 2015

(B). 2007

(C). 2019

(D). 2011


Ans-2011


24 . हाल ही में फ्लाईंग सिक्ख के नाम से जाने वाले किस महान भारतीय धावक का निधन हुआ है?

(A). पी टी ऊषा

(B). मिल्खा सिंह

(C). रामसिंह यादव

(D). अनिल कुमार प्रकाश


Ans-मिल्खा सिंह


25 . कौन से क्रिकेट ग्राउण्ड को "होम ऑफ़ क्रिकेट" कहा जाता है?

(A). दि ओवेल

(B). इडेन पार्क

(C). मेलबोर्न स्टेडियम

(D). लॉर्डस क्रिकेट ग्राउ्ण्ड


Ans-लॉर्डस क्रिकेट ग्राउ्ण्ड


26 . सर्वप्रथम किस खिलाडी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था?

(A). कपिल देव

(B). सचिन तेंदुलकर

(C). बिशन सिंह बेदी

(D). मेजर ध्यान चंद


Ans-सचिन तेंदुलकर


27 . इनमें से कौन सा खेल इनडोर खेल है?

(A). क्रिकेट

(B). शतरंज

(C). बॉक्सिंग

(D). कबड्डी


Ans-शतरंज


28 . सुल्तान अजलान शाह कप किस देश में आयोजित होता है?

(A). भारत

(B). अफ्रीका

(C). इंडोनेशिया

(D). मलेशिया


Ans-मलेशिया


29 . हॉकी की प्रशिक्षण के लिए स्थापित की गयी "एयर इंडिया अकादमी" किस शहर में स्थित है?

(A). मुंबई

(B). पणजी

(C). कोलकाता

(D). नई दिल्ली


Ans-नई दिल्ली


30 . अंजलि भागवत किस खेल से संबंधित है?

(A). शूटिंग

(B). तैराकी

(C). दौड़

(D). बॉक्सिंग


Ans-शूटिंग

31 . मनदीप जांगड़ा को वर्ष 2015 में किस खेल के लिये अर्जुन पुरस्कार दिया गया था?

(A). दौड़

(B). बॉक्सिंग

(C). तैराकी

(D). निशानेबाजी


Ans-बॉक्सिंग


32 . भारत सरकार द्वारा खेल में उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षकों को कौन सा पुरस्कार दिया जाता है?

(A). अर्जुन पुरस्कार

(B). द्रोणाचार्य पुरस्कार

(C). राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

(D). मेजर ध्यानचंद पुरस्कार


Ans-द्रोणाचार्य पुरस्कार


33 . मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण किस खेल से सम्बन्ध रखते हैं?

(A). बॉक्सिंग

(B). क्रिकेट

(C). बैडमिंटन

(D). बिलियर्ड्स


Ans-बैडमिंटन


34 . राष्ट्रीय खेल पुरस्कार किस महान खिलाडी की जयंती पर दिया जाता है?

(A). पी के बैनर्जी

(B). बलबीर सिंह सीनियर

(C). मोहिंदर अमरनाथ

(D). मेजर ध्यानचंद


Ans-मेजर ध्यानचंद


35 . किस भारतीय गेंदबाज़ के नाम एक ही पारी में सारे के सरे 10 विकेट्स लेने का रिकॉर्ड दर्ज़ है?

(A). इशांत शर्मा

(B). श्रीशांत

(C). रुद्रप्रताप सिंह

(D). अनिल कुंबले


Ans-अनिल कुंबले


36 . सुपरहिट मूवी "दंगल" किस खेल जगत की हस्ती के जीवन पर आधारित है?

(A). सचिन तेंदुलकर

(B). गीता फोगाट

(C). अभिनव बिंद्रा

(D). वीरेंदर सहवाग


Ans-गीता फोगाट


37 . कौन से खेलों में सचिन तेन्दुलकर ने अपना 100वाँ शतक लगाया था?

(A). शारजहाँ कप

(B). विश्व कप 2011

(C). एशिया कप 2012


(D). इण्डियन प्रमियर लीग 2009


Ans-एशिया कप 2012


38 . इनमें से कबड्डी का खेल किस देश में नहीं खेला जाता?

(A). बांग्लादेश

(B). भारत

(C). जापान

(D). पाकिस्तान


Ans-जापान


39 . स्वतंत्रता के बाद भारत में पहला ओलम्पिक गोल्ड मैडल किस वर्ष आया था?

(A). 1947

(B). 1949

(C). 1945

(D). 1948


Ans-1948


40 . किस क्रिकेटर् को दुनिया मिस्टर 360 डिग्री के नाम से भी जानते हैं?

(A). आंद्रे रुसेल

(B). ए बी डेविलियर्स

(C). विराट कोहली

(D). महिंदर सिंह धोनी


Ans-ए बी डेविलियर्स

Post a Comment

0 Comments