Post

set1 a

1 . भारत के किस राज्य में पहले क्रिप्टोगेमिक उद्यान का उदघाटन हुआ?

(A). पंजाब

(B). उत्तराखंड

(C). महाराष्ट्र

(D). गोवा


Ans-उत्तराखंड


2 . मलाला यूसुफजई जिसके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मलाला दिवस मनाया जाता है, किस देश की नागरिक थी?

(A). भारत

(B). फिलीपीन्स

(C). सीरिया

(D). पाकिस्तान


Ans-पाकिस्तान


3 . किस देश में विश्व का सबसे ऊंचा रेत के महल बनाया गया है?

(A). जर्मनी

(B). डेनमार्क

(C). नॉर्वे

(D). ऑस्ट्रेलिया


Ans-डेनमार्क


4 . किस राज्य की सरकार ने विश्व जनसँख्या दिवस 2021 के मौके पर जनसँख्या नियंत्रण पर अपनी नई नीति लांच की?

(A). महाराष्ट्र

(B). कर्नाटक

(C). उत्तर प्रदेश

(D). बिहार


Ans-उत्तर प्रदेश


5 . कोविड 19 के किस वैरिएंट को "वैरिएंट ऑफ़ इंटरेस्ट" घोषित किया गया है?

(A). डेल्टा

(B). डेल्टा प्लस

(C). लैम्ब्डा

(D). सार्स-कोव- 2


Ans-लैम्ब्डा

6 . अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की डेब्यू फिल्म कौन सी है?

(A). ज्वर भाटा

(B). मुग़ले आज़म

(C). बैराग

(D). गोपी


Ans-मनप्रीत सिंह


7 . भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?

(A). चंडीगढ़

(B). गोवा

(C). महाराष्ट्र

(D). दिल्ली


Ans-गोवा


8 . भारत सरकार ने भारतीय जीवन बिमा निगम के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ा कर कितनी तय कर दी है?

(A). 61

(B). 65

(C). 68

(D). 62


Ans-62


9 . साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस कौन सी तारीख को मनाया गया?

(A). 6 जून

(B). 3 जुलाई

(C). 30 जून

(D). 12 जुलाई


Ans-3 जुलाई


10 . भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का मुख्यालय किस शहर में है?

(A). अहमदाबाद

(B). कोलकाता

(C). नई दिल्ली

(D). चेन्नई


Ans-नई दिल्ली

11 . ऑनलाइन बिजनेस के लिए फ्लिपकार्ट ने कौन सा एप्प लॉन्च किया है?

(A). मीशो

(B). दुकान

(C). शॉपिफाई

(D). शॉप्सी


Ans-शॉप्सी


12 . कौन सा मंत्रालय माल एवम् सेवा कर (GST) भुगतान के लिये प्रशंसा प्रमाणपत्र जारी करेगा?

(A). गॄह मंत्रालय

(B). वित्त मंत्रालय

(C). रक्षा मंत्रालय

(D). विदेश मंत्रालय


Ans-वित्त मंत्रालय


13 . भारत का पहला राज्य जो रैबीज मुक्त हुआ है कौन सा है?

(A). तमिलनाडू

(B). गोवा

(C). उत्तर प्रदेश

(D). केरल


Ans-गोवा


14 . रक्षा अनुसन्धान एवम विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित "अग्नि प्राइम" का सफल परिक्षण कहाँ किया गया?

(A). आंध्र प्रदेश

(B). मध्य प्रदेश

(C). राजस्थान

(D). ओडिशा


Ans-ओडिशा


15 . महाराष्ट्र से दुबई निर्यात किये जाने वाले फल "ड्रैगन फ्रूट" को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

(A). दानव फल

(B). कमलम

(C). कमलगट्टा

(D). कंदमूलम


Ans-कमलम


16 . इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड प्रतियोगिता 2020 में किस राज्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?

(A). तमिलनाडु

(B). महाराष्ट्र

(C). उत्तर प्रदेश

(D). तेलंगाना


Ans-उत्तर प्रदेश


17 . मिजोरम राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली के सुधार हेतु भारत सरकार ने विश्व बैंक से कितने ऋण पर हस्ताक्षर किये हैं?

(A). 122 मिलियन डॉलर

(B). 23 मिलियन डॉलर

(C). 101 मिलियन डॉलर

(D). 32 मिलियन डॉलर


Ans-32 मिलियन डॉलर


18 . जून 2021 में गुजरात के मुख्यमंत्री ने जनजातीय किसानों के लिये कौन सी योजना ई- लाँच की है?

(A). वनबंधु कल्याण योजना

(B). कॄषि विविधिकरण योजना

(C). किसान सूर्योदय योजना

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-कॄषि विविधिकरण योजना


19 . हुरुन रिपोर्ट के अनुसार कौन सा भारतीय उद्योगपति विश्व में सदी सबसे बड़ा दानवीर है?

(A). मुकेश अंबानी

(B). घनश्यामदास बिड़ला

(C). जमशेदजी टाटा

(D). किशोर अदानी


Ans-जमशेदजी टाटा


20 . 23 जून को पूरे विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है?

(A). विश्व पर्यावरण दिवस

(B). अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस

(C). अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

(D). अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


Ans-अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस

21 . भारत के किस निकाय ने "आम चुनाव 2019: एक एटलस" जारी की है?

(A). वित्त मंत्रालय

(B). चुनाव आयोग

(C). नीति आयोग

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-चुनाव आयोग


22 . विश्व बैंक के अनुसार 2021 में भारत की जी डी पी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?

(A). 12.2 प्रतिशत

(B). 5.6 प्रतिशत

(C). 8.3 प्रतिशत

(D). 10.2 प्रतिशत


Ans-8.3 प्रतिशत


23 . दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा हीरा अफ्रीका के किस देश में प्राप्त हुआ है?

(A). केन्या

(B). इथोपिया

(C). बोत्सवाना

(D). अल्जीरिया


Ans-बोत्सवाना


24 . मरुस्थलीकरण एवम सूखा दिवस कब मनाया जाता है?

(A). 5 जून

(B). 17 जून

(C). 22 जून

(D). 2 जून


Ans-17 जून


25 . विश्व स्वस्थ्य संगठन के अनुसार कोविड 19 के नए वैरिएंट "लैम्ब्डा" की उत्पत्ति किस देश में मानी जा रही है?

(A). ब्रिटैन

(B). भारत

(C). दक्षिण अमेरिका

(D). चीन


Ans-दक्षिण अमेरिका


26 . 2021 में आई सी सी हॉल ऑफ़ फेम में किस भारतीय क्रिकेटर को स्थान दिया गया है?

(A). वीनू माकण्ड

(B). बिशन सिंह बेदी

(C). कपिल देव

(D). विराट कोहली


Ans-वीनू माकण्ड


27 . बिटकॉइन को वैध करार देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?

(A). मिश्र

(B). बेल्जियम

(C). लक्समबर्ग

(D). अल सल्वाडोर


Ans-अल सल्वाडोर


28 . बिटकॉइन को वैध करार देने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?

(A). मिश्र

(B). बेल्जियम

(C). लक्समबर्ग

(D). अल सल्वाडोर


Ans-अल सल्वाडोर


29 . भारतीय रेल ने किस वर्ष तक "शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन" प्राप्त करने का लक्ष्य बने है?

(A). 2022

(B). 2030

(C). 2035

(D). 2027


Ans-2030


30 . 2021 का पहला सूर्य ग्रहण जो भारत में नहीं दिखाई देगा, किस दिन पड़ेगा?

(A). 26 मई

(B). 19 नवम्बर

(C). 10 जून

(D). 4 दिसम्बर


Ans-10 जून

31 . केंद्र सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कब तक मुफ्त राशन वितरण करेगी ?

(A). नवंबर 2021

(B). जुलाई 2021

(C). मार्च 2022

(D). जनवरी 2022


Ans-नवंबर 2021


32 . संयुक्त राष्ट्र की सतत विकास रैंकिंग की रिपोर्ट में भारत के कौन सा राज्य का प्रदर्शन अच्छा है?

(A). हिमाचल प्रदेश

(B). झारखण्ड

(C). बिहार

(D). इनमे से कोई नहीं


Ans-हिमाचल प्रदेश


33 . नए संशोधित पेंशन नियम किस विभाग से सेवानिवृत कर्मियों के लिए है?

(A). वित्तीय विभाग

(B). खुफ़िया विभाग

(C). खाद्य विभाग

(D). आयकर विभाग


Ans-खुफ़िया विभाग


34 . नए संशोधित पेंशन नियम किस विभाग से सेवानिवृत कर्मियों के लिए है?

(A). वित्तीय विभाग

(B). खुफ़िया विभाग

(C). खाद्य विभाग

(D). आयकर विभाग


Ans-खुफ़िया विभाग


35 . नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य भारत के तीसरे संस्करण में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर है?

(A). दिल्ली

(B). सिक्किम

(C). केर

(D). बिहार


Ans-केरल


36 . ईरान का युद्धपोत "खर्ग" आग लगने के बाद कौन सी जलराशि में डूबा?

(A). बंगाल की खाड़ी

(B). ओमान की खाड़ी

(C). अलास्का की खाड़ी

(D). एक्समाउथ खाड़ी


Ans-ओमान की खाड़ी


37 . तिलहन एवम् दलहन के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने कौन सा कार्यक्रम शुरू किया है?

(A). ग्रामीण अनाज बैंक

(B). अन्नदाता योजना

(C). किलान सम्मान निधि योजना

(D). मिनी किट कार्यक्रंम


Ans-मिनी किट कार्यक्रंम


38 . राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर किसे नियुक्त किया गया है?

(A). अरुण मिश्रा

(B). तरुण गोगोई

(C). चन्द्रचूड़ सिंह

(D). दीपक मिश्रा


Ans-अरुण मिश्रा


39 . विश्व दुग्ध दिवस किस वर्ष से मनाना आरम्भ किया गया?

(A). 2005

(B). 2001

(C). 2008

(D). 2010


Ans-2001


40 . किस देश ने दो से तीन बच्चे पैदा करने की इज़ाज़त दे दी है?

(A). चीन

(B). भारत

(C). ऑस्ट्रेलिया

(D). केन्या


Ans-चीन

Post a Comment

0 Comments