Post

set 9k

1 . कम्प्यूटर में डाटा स्टोर करने तथा गणना करने के लिये किस नम्बर सिस्टम का प्रयोग होता है?

(A). दशमलव

(B). ऑक्टल

(C). बाइनरी

(D). हेक्सा डेसीमल


Ans-बाइनरी


2 . निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?

(A). डाटा को प्रोसेस करना

(B). टैक्स्ट को स्कैन करना

(C). इनपुट को स्वीकार करना

(D). डाटा को स्टोर करना


Ans-टैक्स्ट को स्कैन करना


3 . निम्न में से कौन-सी डाटा और सूचनाओं के संचालन के लिये संचार माध्यम है?

(A). युग्म तार

(B). को एक्सियल केबिल

(C). प्रकाशीय तंतु

(D). ये सभी


Ans-ये सभी


4 . निम्न में से संसार का प्रथम प्रोग्रामर किसे माना जाता है?

(A). चार्ल्स बैबेज

(B). लेडी ऑगस्टा

(C). टिम कुक

(D). बिल गेट्स


Ans-लेडी ऑगस्टा


5 . किसी कम्प्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है?

(A). बेसिक

(B). जावा

(C). कोबोल

(D). लोगो


Ans-लोगो


6 . निम्न में से इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है?

(A). चार्ल्स बैबेज

(B). सी.वी.रमन

(C). रॉबर्ट नायक

(D). जे.एस. किल्बी


Ans-जे.एस. किल्बी


7 . निम्नलिखित में से कौन-सा आउटपुट-इनपुट दोनों डिवाइस है?

(A). प्रिंटर

(B). स्पीकर

(C). मॉडेम

(D). मॉनीटर


Ans-मॉडेम


8 . किसी कम्प्यूटर प्रोग्राम में ‘बग’ का मतलब क्या होता है?

(A). स्टेटमेंट

(B). एरर

(C). सिग्नेचर

(D). फाइल


Ans-एरर


9 . एक इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस जो डेटा को इंफाॅर्मोमेशन में बदलते हुये प्रोसेस करता है?

(A). प्रोसेसर

(B). केस

(C). कम्प्यूटर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-कम्प्यूटर


10 . अब तक कम्प्यूटर की कितनी पीडिया विकसित हो चुकी हैं?

(A). पांच

(B). चार

(C). सात

(D). छह


Ans-पांच

11 . निम्नलिखित में से प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में प्रयोग होते थे?

(A). वैक्यूम ट्यूब

(B). सिलिकॉन चिप

(C). ट्रांजिस्टर

(D). मैग्नेटिक कोर


Ans-वैक्यूम ट्यूब


12 . निम्न में से सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कम्प्यूटर है?

(A). एनालॉग कम्प्यूटर

(B). डिजिटल कम्प्यूटर

(C). ऑप्टिकल कम्प्यूटर

(D). हाइब्रिड कम्प्यूटर


Ans-डिजिटल कम्प्यूटर


13 . निम्नलिखित में से किस समूह में केवल आउटपुट डिवाइस हैं?

(A). स्कैनर, प्रिंटर, मॉनीटर

(B). की-बोर्ड, प्रिंटर, मॉनीटर

(C). माउस, प्रिंटर, मॉनीटर

(D). प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनीटर


Ans-प्लॉटर, प्रिंटर, मॉनीटर


14 . पैरलल पोर्ट मुख्यतः किस डिवाइस में इस्तेमाल होता हैं?

(A). प्रिन्टर

(B). माउस

(C). मदबोर्ड

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-प्रिन्टर


15 . निम्न में से कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई.सी. चिप बनते हैं?

(A). क्रोमियम

(B). आयरन ऑक्साइड

(C). सिल्वर

(D). सिलिकॉन


Ans-सिलिकॉन


16 . निम्नलिखित में से कौन-सी कम्पनी माइक्रोप्रोसेसर नहीं बनाती है?

(A). आईबीएम

(B). एएमडी

(C). माइक्रोसॉफ्ट

(D). इंटेल


Ans-माइक्रोसॉफ्ट


17 . निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं हैं?

(A). डाटा को प्रोसेस करना

(B). टैक्स्ट को स्कैन करना

(C). इनपुट को स्वीकार करना

(D). डाटा को स्टोर करना


Ans-टैक्स्ट को स्कैन करना


18 . निम्नलिखित में से इनपुट इकाई नहीं है?

(A). माउस

(B). की-बोर्ड

(C). स्कैनर

(D). प्रिंटर


Ans-प्रिंटर


19 . निम्नलिखित में से कम्प्यूटर का मुख्य पटल किसे कहा जाता है?

(A). मॉनीटर

(B). यूपीएस

(C). मदरबोर्ड

(D). की-बोर्ड


Ans-मदरबोर्ड


20 . जब हम कम्प्यूटर से डाटा इंटरनेट पर भेजते हैं तो कहा जाता है?

(A). अपलोड

(B). डाउनलोड

(C). ब्राउजिंग

(D). सर्फिंग


Ans-अपलोड

21 . कम्प्यूटर में तार्किक गणना किसके माध्यम से होती है?

(A). ए.एल.यू

(B). मेमोरी

(C). सीपीयू

(D). कंट्रोल यूनिट


Ans-ए.एल.यू


22 . निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी कौन है?

(A). बबल मेमोरीज

(B). फ्लॉपी डिस्क

(C). सी.डी.रोम

(D). कोर मेमोरीज


Ans-सी.डी.रोम


23 . निम्नलिखित में से कम्प्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है?

(A). सॉफ्टवेयर

(B). हार्डवेयर

(C). कम्पाइलर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-हार्डवेयर


24 . स्क्रीन पर डिस्प्ले किये गये पिक्सल्स की संख्या को क्या कहते हैं?

(A). रिजोल्यूसन

(B). कलर डेप्थ

(C). रिफ्रेश रॉब

(D). मॉनिटर


Ans-रिजोल्यूसन


25 . बेसिक कम्प्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था?

(A). 1950

(B). 1946

(C). 1964

(D). 1975


Ans-1964


26 . दो नेटवर्कों को आपस में जोड़ने वाला कम्प्यूटर है?

(A). लिंक

(B). सर्वर

(C). गेटवे

(D). ब्रिज वे


Ans-गेटवे


27 . इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाला भारत का पहला समाचारपत्र कौन-सा था?

(A). द हिन्दू

(B). नवभारत टाईम्स

(C). हिन्दूस्थान टाईम्स

(D). अमर उजाला


Ans-द हिन्दू


28 . कम्प्यूटर में उपयोग की गई आई.सी.चिप किसकी बनी होती है?

(A). क्रोमियम

(B). आयर ऑक्साइड

(C). सिलीकॉन

(D). सिल्वर


Ans-सिलीकॉन


29 . किस मेमोरी को बार-बार रिफ्रेश करना पड़ता है?

(A). एस रैम

(B). डी रैम

(C). रोम

(D). उपरोक्त सभी


Ans-डी रैम


30 . भारत में पहला कम्प्यूटर कहा स्थापित किया गया था?

(A). दिल्ली

(B). मुम्बई

(C). कोलकाता

(D). बेंगलूरू


Ans-कोलकाता

31 . कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब आई ?

(A). 1977

(B). 1995

(C). 1960

(D). 1950


Ans-1960


32 . भारत में विकसित परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने किया था?

(A). सी-डैक

(B). आईआईटी कानपुर

(C). बार्क

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-सी-डैक


33 . निम्न में से इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा होता है?

(A). मेमोरी

(B). स्टोरेज

(C). सीपीयू

(D). मानीटर


Ans-सीपीयू


34 . कप्यूटर शब्द किस भाषा से लिया गया है?

(A). अंग्रेजी

(B). स्पेनिश

(C). लेटिन

(D). फ्रेंच


Ans-लेटिन


35 . भारत में इंटरनेट की शुरूआत कब हुई थी?

(A). 1955 में

(B). 1980 में

(C). 1995 में

(D). 2001 में


Ans-1995 में


36 . गणना और तुलना के लिये कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है?

(A). कंट्रोल यूनिट

(B). डिस्क यूनिट

(C). ए.एल.यू.

(D). माडेम


Ans-ए.एल.यू.


37 . भारत में सुपर कम्प्यूटर ‘परम’ का निर्माण कहां पर किया गया?

(A). दिल्ली

(B). चेन्नई

(C). श्रीहरिकोटा

(D). पुणे


Ans-पुणे


38 . माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी के कम्प्यूटर में होता है?

(A). प्रथम पीढ़ी

(B). द्वितीय पीढ़ी

(C). तृतीय पीढ़ी

(D). चतुर्थ पीढ़ी


Ans-चतुर्थ पीढ़ी


39 . निम्न में से सिम का पूरा नाम क्या है ?

(A). सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी मशीन

(B). सेल्फ आइडेटिटी मशीन

(C). सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल

(D). सेल्फ आइडेंटिटी माड्यूल


Ans-सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माड्यूल


40 . कंम्प्यूटर कितने प्रकार के होते हैं ?

(A). दो प्रकार

(B). तीन प्रकार

(C). चार प्रकार

(D). पांच प्रकार


Ans-तीन प्रकार

Post a Comment

0 Comments