Post

Set 6 v

1 . निम्न में से एलिसा जांच किस रोग की पहचान करती है?

(A). कैंसर

(B). टी.बी.

(C). पोलियो

(D). एड्स


Ans  -  एड्स


2 . कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है?

(A). ओंकोलाजी

(B). आरगेनोलाजी

(C). सीरोलाजी

(D). न्यूरोलाजी


Ans  -  ओंकोलाजी


3 . शारिरिक संतुलन बनाने में सहायक संवेदी अंग कौन-सा है?

(A). कर्ण (कान)

(B). आँख

(C). नाक

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  कर्ण (कान)


4 . डालफिन को किसमें वर्गीकृत किया गया है?

(A). मत्स्य में

(B). स्तनी में

(C). उभयचर में

(D). सरिसर्प में


Ans  -  स्तनी में


5 . नेरिस फेरेटिमा (केचुआ) तथा हीरूडिनेरिया (रक्तचूष जोक) किस संघ का उदाहरण है?

(A). आर्थोपोडा

(B). एनेलिडा

(C). सिलेनटेªटा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  एनेलिडा


6 . स्वशन का नियंत्रण मस्तिष्क के किस भाग द्वारा होता है?

(A). अग्र मस्तिष्क

(B). अनुमस्तिष्क

(C). मेडुला आंब्लागेंटा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  मेडुला आंब्लागेंटा


7 . पीयूष ग्रंथि शरीर में कहां अवस्थित होती है?

(A). हृदय के नीचे

(B). मस्तिष्क के नीचे

(C). अवटु ग्रंथि में

(D). अदर में


Ans  -  मस्तिष्क के नीचे


8 . निम्न में से क्लोरोफिल में क्या पाया जाता है?

(A). लोहा

(B). कोबाल्ट

(C). मैग्नीशियम

(D). जस्ता


Ans  -  मैग्नीशियम


9 . पाचन क्रिया में प्रोटी निम्न में से किस पदार्थ में बदल जाते हैं?

(A). प्रोटीन

(B). ग्लूकोज

(C). एमीनो अम्ल

(D). शर्करा


Ans  -  एमीनो अम्ल


10 . जल का अधिकतम घनत्व होता है?

(A). 4 केल्विन पर

(B). 277 केल्विन पर

(C). 373 केल्विन पर

(D). 273 केल्विन पर


Ans  -  277 केल्विन पर


11 . विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारी ‘‘रतौंधी’’ को और किस नाम से जाना जाता है?

(A). निकटोलोपिया

(B). निकटदृष्टिता

(C). दूरदृष्टि दोस

(D). उपरोक्त् सभी


Ans  -  निकटोलोपिया


12 . विटामिन ई का रासायनिक नाम क्या होता है?

(A). साइनोकोबलामीन

(B). नियासिन

(C). केलसिफेरोल

(D). टोकोफेरोल


Ans  -  टोकोफेरोल


13 . वायुमंडल की ओजोन परत की मोटाई किस इकाई में मापी जाती है?

(A). डाबसन

(B). डेसिबल

(C). हर्ट्ज

(D). वाट


Ans  -  डाबसन


14 . उच्च वेग का मात्रक क्या होता है?

(A). जूल

(B). मैक

(C). हर्ट्ज

(D). पास्कल


Ans  -  मैक


15 . पास्कल किसकी इकाई होती है?

(A). तरंगदैध्र्य

(B). ताप

(C). दाब

(D). जूल


Ans  -  दाब


16 . निम्न में से तरंगधैर्य का मात्रक क्या होता है?

(A). एंगस्ट्रोम

(B). केल्विन

(C). ओह्म

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  एंगस्ट्रोम


17 . वृद्धि हार्मोन कहां से स्त्रावित होता है?

(A). थाइराइड

(B). एड्रीनल

(C). जननांग

(D). पिट्यूटरी


Ans  -  पिट्यूटरी


18 . मानव मस्तिष्क में बृद्धि का केन्द्र है?

(A). सेरेबेलम

(B). सेरेब्रम

(C). मेडुला आब्लागाटा

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  सेरेब्रम


19 . अरक्ता किसकी कमी से होता है?

(A). हीमोग्लोबिन

(B). आयोडीन

(C). विटामिन सी

(D). विटामिन डी


Ans  -  हीमोग्लोबिन


20 . मानव त्वचा का रंग बनता है?

(A). हीमोग्लोबिन

(B). रेडोप्सिन

(C). मेलानिन

(D). प्रोटीन


Ans  -  मेलानिन


21 . एक घ्वनि तरंग जब किसी माध्यम से होकर गुजरती है, तो इसमें क्या अपरिवर्तित रहता है?

(A). आवृत्ति

(B). गति

(C). तरंगधैर्य

(D). आयाम


Ans  -  आवृत्ति


22 . निम्न में से किस उत्प्रेरक का उपयोग वनस्पति तेलों के हैड्रोजिनीकरण में किया जाता है?

(A). चांदी

(B). सोडियम क्लोराइड

(C). जिंक

(D). निकल


Ans  -  निकल


23 . आयाम का SI पद्धति में मात्रक क्या होता है?

(A). जूल

(B). केल्विन

(C). मीटर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  मीटर


24 . उस ग्रंथि का नाम बतायें जो अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों के कार्य को नियंत्रित करती है?

(A). अग्नाशय

(B). पीयुषिका ग्रंथि

(C). पीनियल ग्रंथि

(D). एड्रीनल ग्रंथि


Ans  -  पीयुषिका ग्रंथि


25 . एल.पी.जी. सिलिंडर के रिसाव होने पर निकलने वाला दुर्गंध किस कारण से होता है?

(A). प्रोपेन

(B). ब्यूटेन

(C). इथाइल मरकैप्टन

(D). उपरोक्त सभी


Ans  -  इथाइल मरकैप्टन


26 . सोना किस अम्ल में घुलता है?

(A). नाइट्रिक अम्ल

(B). एसीटिक अम्ल

(C). अम्लराज

(D). सल्फ्यूरिक अम्ल


Ans  -  अम्लराज


27 . एंजाइम क्या होता है?

(A). वसा

(B). शर्करा

(C). विटामिन

(D). प्रोटीन


Ans  -  प्रोटीन


28 . किस यंत्र की मदद से आंख से न दिखने योग्य सूक्ष्म वस्तुओं को भी देखा जा सकता है?

(A). पायरोमीटर

(B). गायरोस्कोप

(C). माइक्रोस्कोप

(D). बैरोमीटर


Ans  -  माइक्रोस्कोप


29 . मोटर की घूर्णीय गति अथवा वाहन की घूर्णीय गति मापने के यंत्र को क्या कहते हैं?

(A). अमीटर

(B). टैकोमीटर

(C). ऐनीमोमीटर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  टैकोमीटर


30 . संसार की सबसे छोटी कोशिका का क्या नाम है?

(A). माइकोप्लाज्मा गैलीसेप्टिकम

(B). रूधिर कोशिका

(C). ग्रेन्यूल कोशिका

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  माइकोप्लाज्मा गैलीसेप्टिकम


31 . भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती ज्वाला का आकार हो जायेगा?

(A). अधिक लम्बा

(B). अधिक छोटा

(C). गोलाकार

(D). असमान


Ans  -  गोलाकार


32 . ‘विद्युत चालकता का मात्रक’ क्या होता है?

(A). महो

(B). ओह्म

(C). वेबर

(D). जूल


Ans  -  महो


33 . कौन-सा हार्मोन लड़ो और उड़ो हार्मोन कहलाता है?

(A). एड्रिनेलिन

(B). इन्सुलिन

(C). आक्सिटोसिन

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  एड्रिनेलिन


34 . रेडियोएक्टिविता के दौरान निम्न में से किन-किन किरणों का उत्सर्जन नहीं होता है?

(A). अल्फा किरणें

(B). बीटा किरणें

(C). गामा किरणें

(D). कैथोड किरणें


Ans  -  कैथोड किरणें


35 . विज्ञान की किस शाखा में जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है?

(A). पेलीयोबायोलाजी

(B). आनुवंशिकी

(C). एंटमोलाजी

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  पेलीयोबायोलाजी


36 . निम्न में ईंधनों में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?

(A). पेट्रोल

(B). डीजल

(C). हाइड्रोजन

(D). कोयला


Ans  -  हाइड्रोजन


37 . पेट्रोल की गुणवत्ता किससे अभिव्यक्त की जाती है?

(A). आक्टेन संख्या

(B). सीटेन संख्या

(C). कैरेट

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans  -  आक्टेन संख्या


38 . प्याज में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?

(A). एसेटिक अम्ल

(B). सिट्रिक अम्ल

(C). सल्फेनिक अम्ल

(D). लैक्टिक अम्ल


Ans  -  सल्फेनिक अम्ल


39 . किस यंत्र द्वारा रेडियोएक्टिविता मापी जाती है?

(A). कैलोरीमीटर

(B). गीगर मूलर काउंटर

(C). बैरोमीटर

(D). हाइग्रोमीटर


Ans  -  गीगर मूलर काउंटर


40 . निम्न में से हीटर का क्वाइल किसका बना होता है?

(A). लोहा

(B). टंगस्टन

(C). तंबा

(D). नाइक्रोम


Ans  -  नाइक्रोम


Post a Comment

0 Comments