Post

Set 1 k

 1 . किस उपकरण के माध्यम से हम दूर बैठे व्यक्ति को देख सकते हैं?

(A). कांटेक्ट लेंस

(B). वेब कैम

(C). ब्लूटूथ

(D). वाई फाई


Ans-वेब कैम


2 . कम्प्यूटर की भाषा "बेसिक" किसने विकसित की थी?

(A). जॉन. जी. कैमी

(B). ग्रेस मूरी हॉपर

(C). निकोलस बर्थ

(D). जिम क्लार्क


Ans-जॉन. जी. कैमी


3 . इनमें से कौन सी एक कम्प्यूटर की भाषा नहीं है?

(A). फॉरट्रान

(B). कोबोल

(C). एडोबी

(D). पास्कल


Ans-एडोबी


4 . स्क्रीन के अच्छे रेजोल्यूशन और ग्राफिकल काम की गुणवत्ता के लिए हम क्या इस्तेमाल कर सकते हैं?

(A). एन्टिक्लियर ग्लास

(B). ग्राफिक ड्राइवर

(C). ग्राफिक कार्ड

(D). कलर कार्ड


Ans-ग्राफिक कार्ड


5 . कम्प्यूटर के किस भाग को उसका मस्तिष्क कहा जाता है?

(A). माइक्रोचिप

(B). मदरबोर्ड

(C). हार्ड ड्राइव

(D). कुंजी पटल


Ans-माइक्रोचिप

 

6 . यू ट्यूब के संस्थापक जावेद करीम पहले किस के लिए काम करते थे?

(A). पेपाल

(B). मोबिक्विक

(C). पेटीएम

(D). गूगल पे


Ans-पेपाल


7 . एप्प का निर्माण कौन करता है?

(A). एप्प रचयिता

(B). एप्प डेवेलपर्स

(C). वेब डेवेलपर्स

(D). कम्प्यूटर इंजीनियर


Ans-एप्प डेवेलपर्स


8 . किस भारतीय मूल के नागरिक को 2015 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ नियुक्त किया गया

(A). सुन्दर पिचई

(B). सत्य नडेला

(C). जावेद वरीम

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-सत्य नडेला


9 . विंडो में फाइलें कम्प्यूटर के किस ड्राइव में सेव होती हैं?

(A). D

(B). C

(C). A

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-C


10 . विंडो में फाइलें कम्प्यूटर के किस ड्राइव में सेव होती हैं?

(A). D

(B). C

(C). A

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-C

11 . एंड्राइड किसके द्वारा विकसित किया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है?

(A). गूगल

(B). एप्पल

(C). माइक्रोसॉफ्ट

(D). विप्रो


Ans-गूगल


12 . ऑनलाइन भुगतान प्रणाली "यू पी आई" किसके द्वारा विकसित की गयी है?

(A). राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग

(B). रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया

(C). भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

(D). स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया


Ans-भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम


13 . इनमें से कौन सा आॕनलाइन भुगतान एप्प भारत का स्वदेशी एप्प है?

(A). गूगल पे

(B). पेपाल

(C). भीम

(D). अमेजन


Ans-भीम


14 . कम्प्यूटर के किस हिस्से में हम अपने काम का आउटपुट देख सकते हैं?

(A). मॉनिटर

(B). स्कैनर

(C). मदरबोर्ड

(D). सी पी यु


Ans-मदरबोर्ड


15 . कम्प्यूटर में वीडियो फाइल का फॉर्मेट कौन सा है?

(A). जेपीईजी

(B). एमपी 4

(C). एक्स एल एस

(D). आर टी एफ


Ans-एमपी 4


16 . इनमें से कौन सा एक जाना माना वी. पी. एन. है?

(A). ओपेरा

(B). टेलिग्राम

(C). फायरफॉक्स

(D). कोरल ड्रा


Ans-ओपेरा


17 . भारत का पहला राज्य जिसके सभी विकासखंडों को कम्प्यूटर नेटवर्क से जोड़ा गया था?

(A). हरियाणा

(B). आंध्र प्रदेश

(C). केरल

(D). नागालैंड


Ans-आंध्र प्रदेश


18 . गूगल के किस एप्प की सहायता से हम किसी भी स्थान की स्थिति जान सकते हैं?

(A). गूगल अर्थ

(B). गूगल मैप

(C). गूगल ट्रांसलेट

(D). गूगल शीट


Ans-गूगल मैप


19 . कौन सा डिवाइस अलग अलग कम्प्यूटरों को डाटा प्रदान करता है?

(A). प्रोटोकॉल

(B). मॉडेम

(C). सर्वर

(D). मॉनिटर


Ans-सर्वर


20 . कम्प्यूटर में इनपुट का आउटपुट बनाने का काम कौन करता है?

(A). सी पी यु

(B). रैम

(C). मदरबोर्ड

(D). सीडी रोम


Ans-सी पी यु

21 . ओ एस (OS)का पूर्ण रूप क्या है?

(A). आउटसाइडेड

(B). ओनली शॉर्टलिस्टेड

(C). ऑपरेटिंग सिस्टम

(D). ऑब्जर्वेटरी सिस्टम


Ans-ऑपरेटिंग सिस्टम


22 . इनमें से क्या एक एक्सटर्नल मेमोरी के रूप में काम नहीं करता है?

(A). फ़्लैश ड्राइव

(B). सी डी

(C). फ्लॉपी डिस्क

(D). हार्ड ड्राइव


Ans-हार्ड ड्राइव


23 . इनमें से किस स्टोरेज डिवाइस में डाटा अस्थाई रूप से स्टोर रहता है?

(A). सी डी

(B). हार्ड डिस्क

(C). रैम

(D). फ्लैश ड्राइव


Ans-रैम


24 . इंस्टाग्राम, मैसेंजर एवं व्हाट्सप्प पर कौनसी सोशल मीडिया कंपनी का स्वामित्व है?

(A). यू ट्युब

(B). गूगल

(C) फेसबुक

(D). वीचैट


Ans-फेसबुक


25 . मोठेर्बोर्ड के किस भाग के द्वारा कंप्यूटर के अन्य भाग सी पी यु से जुड़े रहते हैं?

(A). बस

(B). प्रोसेसर

(C). चिपसेट

(D). बैटरी


Ans-चिपसेट


26 . मोठेर्बोर्ड के किस भाग के द्वारा कंप्यूटर के अन्य भाग सी पी यु से जुड़े रहते हैं?

(A). बस

(B). प्रोसेसर

(C). चिपसेट

(D). बैटरी


Ans-चिपसेट


27 . इनमें से कौन सा हार्डवेयर है?

(A). एक्सेल

(B). पावरप्वाइंट

(C). मोडेम

(D). एक्सेस


Ans-मोडेम


28 . इनमें से "आउटपुट डिवाइस" कौन सा है?

(A). स्कैनर

(B). हैडफ़ोन

(C). पेन ड्राइव

(D). मदरबोर्ड


Ans-हैडफ़ोन


29 . कम्पयूटर ग्राफिक्स की इकाई क्या होती है?

(A). पिक्सेल

(B). डॉट्स

(C). मगापिक्सल

(D). डॉट्स पर इंच


Ans-पिक्सेल


30 . इनमें से कौन सा एक इन्स्टेन्ट मैसेजिंग एप्प है।

(A). स्काइप

(B). व्हाट्स अप

(C). मैसेन्जर

(D). हाइक


Ans-व्हाट्स अप

31 . कम्प्यूटर में साडी विंडोज को मिनिमाइज़ करके डेस्कटॉप पर जाने के लिए कौन सा कीबोर्ड शर्त कट इस्तेमाल करते हैं?

(A). विंडो + ई

(B). विंडो +पी

(C). विंडो + डी

(D). विंडो + एस


Ans-विंडो + डी


32 . खेल के लिए कौन सा सर्वप्रिय कम्प्यूर बना था?

(A). पैकमैन

(B). अनुराग

(C). पराक्रम

(D). परम सिद्धि


Ans-पैकमैन


33 . कम्प्यूटर के किस रूप को हम अपने साथ एक स्थान से दुसरे स्थान पर लेकर नहीं जा सकते हैं?

(A). लैपटॉप कम्प्यूटर

(B). पॉमटॉप कम्प्यूटर

(C). डेस्कटॉप कम्प्यूटर

(D). मोबाइल


Ans-डेस्कटॉप कम्प्यूटर


34 . कौन सी कंपनी कम्प्यूटर के पार्ट्स व उपकरण का निर्माण करती है?

(A). एडिडास

(B). वैन ह्यूसन

(C). हेवलेट्ट पैकर्ड

(D). ह्यूंदै


Ans-हेवलेट्ट पैकर्ड


35 . कम्प्यूटर का वह पार्ट जिस पर सारे आन्तरिक पार्टस जोड़े जाते हैं?

(A). हार्ड ड्राइव

(B). सी पी यू

(C). मदरबोर्ड

(D). मॉनिटर


Ans-मदरबोर्ड


36 . एक कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति, वेतन एवं छुट्टियों की रिपोर्ट तैयार करनी हे तो कौन सा सॉफ्टवेयर का प्रयोग होगा?

(A). एम एस एक्सेल

(B). एम एस डॉस

(C). एम एस पावर प्वॉइंट

(D). पेन्ट


Ans-एम एस एक्सेल


37 . इनमें से कौन एक इंटरनेट सेवा प्रदाता नहीं है?

(A). जिओ

(B). एयरटेल

(C). विप्रो

(D). आईडिया


Ans-विप्रो


38 . इनमें से क्या एक डाटा स्टोरेज डिवाइस नहीं है?

(A). फ़्लैश ड्राइव

(B). कॉम्पैक्ट डिस्क

(C). हार्ड डिस्क

(D). रैम


Ans-रैम


39 . कौन सा स्टोरेज डिवाइस पोर्टेबल है?

(A). हार्ड डिस्क

(B). पेन ड्राईव

(C). सर्वर

(D). इनमें से कोई नहीं


Ans-इनमें से कोई नहीं


40 . भारत का कौन सा राज्य इंटरनेट प्रयोग में सबसे आगे है?

(A). केरल

(B). कर्नाटक

(C). दिल्ली

(D). हरियाणा


Ans-दिल्ली

Post a Comment

0 Comments