Post

ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म

 ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री लगभग 25 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रही है। साथ ही यह क्षेत्र अब तकनीकी रूप से भी विकसित हो रहा है। इसलिए सरकारी पर्यटन विभागों, ट्रेवॅल एजेंसीज, एयरलाइंस, होटलों आदि में बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। प्रत्येक विकसित होते क्षेत्रों की तरह ही ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री में भी पेशेवर लोगों की डिमांड में लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिए ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म से जुडे कोर्स कर लेने से कई विकल्प खुल जाते हैं।

ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री लगभग 25 फीसदी सालाना की दर से बढ़ रही है। साथ ही यह क्षेत्र अब तकनीकी रूप से भी विकसित हो रहा है। इसलिए सरकारी पर्यटन विभागों, ट्रेवॅल एजेंसीज, एयरलाइंस, होटलों आदि में बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। प्रत्येक विकसित होते क्षेत्रों की तरह ही ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री में भी पेशेवर लोगों की डिमांड में लगातार वृद्धि हो रही है। इसलिए ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म से जुडे कोर्स कर लेने से कई विकल्प खुल जाते हैं।

योग्यता
बारहवीं पास करने के बाद स्नातक कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। पीजी डिप्लोमा कोर्स या पीजी  लेवॅल के कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक है। इस कोर्स में किसी भी विषय या स्ट्रीम के छात्र प्रवेश ले सकते हैं।

व्यक्तिगत गुण
विषय पर अच्छी पकड़ के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होनी चाहिए। जिन छात्रों ने फॉरेन लैंग्वेज के कोर्स किए हैं और जिन्हें ज्योग्राफी की अच्छी नॉलेज भी है, उन्हें वरीयता दी जाती है।

अवसर
भारतीय पर्यटन उद्योग में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसमें सरकारी, निजी और मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। कुछ निजी कंपनियों जैसे कॉक्स ऐंड किंग्स, जेट एयरवेज,  किंगफिशर एयरलाइंस, ताज ग्रुप ऑफ होटल्स, ऑर्बिट्ज कॉर्पोरेट ऐंड लिजर ट्रेवॅल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेक माई ट्रिप डॉट कॉम आदि में बेहतर कैंडिडेट्स के लिए जॉब की कमी नहीं है। यहां मैनेजमेंट ट्रेनी/ऑपरेशन ट्रेनी के रूप में रखा जाता है। प्रशिक्षित हो जाने के बाद एग्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्त किया जाता है।

टूरिज्म डिपार्टमेंट:  रिजर्वेशन ऐंड काउंटर स्टाफ, सेल्स ऐंड मार्केटिंग स्टाफ, टूर प्लानर्स,  टूर गाइडेंस। ये वे जॉब हैं, जो सरकारी टूरिज्म डिपॉर्टमेंट की तरफ से ऑफर किए जाते हैं।

एयरलाइंस:  यह क्षेत्र ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री का खास हिस्सा है। जिन्होंने टूरिज्म के अलावा होटल मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है, वे इस क्षेत्र में आसानी से एंट्री ले सकते हैं।

टूर ऑपरेटर्स: ये पर्यटन स्थलों में टूर का संचालन और उसे मैनेज करने का काम करते हैं। टूरिस्ट गाइड का कोर्स करने के बाद टूर ऑपरेटर्स की नौकरी आसानी से मिल सकती है।

ट्रेवॅल एजेंसीज:  ट्रेवॅल एजेंट्स तमाम विकल्पों के बीच अपने ग्राहकों को अच्छी सेवा मुहैया कराने का कार्य करते हैं। कस्टमर के साथ बेहतर डील करने वालों के लिए यह बेहतरीन जॉब है।
होटल क्षेत्र :  ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री के विकास के साथ-साथ होटल इंडस्ट्री भी लगातार विकसित हो रही है। इससे रोजगार के अवसरों में इजाफा हुआ है। होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने के बाद यहां जॉब की संभावनाएं खुल जाती हैं।

कमाई
ट्रेवॅल ऐंड टूरिज्म इंडस्ट्री में अच्छी जॉब रिटर्न यानी सैलॅरी मिल जाती है। हालांकि यह कैंडिडेट्स की योग्यता और जॉब के स्वरूप पर भी निर्भर करती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां सुविधाओं और पैसों की कमी नहीं है। शुरुआती सैलॅरी 13  हजार से लेकर 20 हजार रुपये प्रति माह तक हो सकती है।

कोर्स
इस इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए फुल टाइम कोर्सेज के अलावा शार्ट-टर्म कोर्स के विकल्प भी उपलब्ध हैं।  बैचलर कोर्स के साथ-साथ मास्टर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी किया जा सकता है। बैचलर कोर्स तीन साल और पीजी कोर्स दो साल के होते हैं। कई संस्थानों में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी ऑफर किए जा रहे हैं। कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं :
(1) फुल टाइम कोर्सेज
• बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रिशन
• बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
• मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रिशन इन टूरिज्म ऐंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट
• एमए इन टूरिज्म मैनेजमेंट
(2) शॉर्ट टर्म डिप्लोमा कोर्स (एक वर्षीय कोर्स)
• एयरलाइन टिकटिंग
• एयरलाइन ग्राउंड ऑपरेशंस
• ग्राउंड सपोर्ट ऐंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट
• टूरिज्म मैनेजमेंट
• गाइडिंग ऐंड एस्कॉर्टिग
• कार्गो मैनेजमेंट
• एयरपोर्ट लॉजिस्टिक मैनेजमेंट

इंस्टीटयूट
 1. जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर
 2. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
 3. भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली
 4. दिल्ली यूनिवर्सिटी
 5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म ऐंड ट्रेवॅल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
 6. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
 7. आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापत्तनम
 8. मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु
 9. तेजपुर यूनिवर्सिटी, असम
 10. लखनऊ यूनिवर्सिटी, यूपी
 11. हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी, हिमाचल प्रदेश
 12. इंदिरा गांधी ओपन नेशनल  यूनिवर्सिटी, दिल्ली

Post a Comment

0 Comments