Post

कम्प्यूटर सर्टिफिकेशन

 इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ने से हार्डवेयर और नेटवर्किग इंजीनियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। दुनिया की सभी छोटी-बड़ी आईटी कंपनियों में इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है। यहां उन्हीं कैंडिडेट्स को वरीयता मिलती है, जो किसी खास क्षेत्र में स्पेशलाइज्ड हों।

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का दायरा बढ़ने से हार्डवेयर और नेटवर्किग इंजीनियर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। दुनिया की सभी छोटी-बड़ी आईटी कंपनियों में इस क्षेत्र के प्रोफेशनल्स की जरूरत होती है। यहां उन्हीं कैंडिडेट्स को वरीयता मिलती है, जो किसी खास क्षेत्र में स्पेशलाइज्ड हों। इसमें शॉर्ट-टाइम कम्प्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। डीबीए, एमसीएसई, एमसी  नेटवर्क आदि कुछ ऐसे डिसिप्लिन्स हैं, जिनमें कोर्स करने के बाद कैंडिडेट को जॉब पाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती। जो लोग पहले से ही आईटी फील्ड में हैं, वे ऐसे कोर्स करने के बाद अपनी स्किल और जॉब प्रोफाइल में इजाफा कर सकते हैं।

अवसर
हार्डवेयर मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों, सिस्टम डिजाइन कंपनियों, बीपीओ व तमाम मल्टीनेशनल कंपनियों में इस क्षेत्र के कैंडिडेट्स को जॉब के अच्छे मौके मिल जाते हैं।

कोर्स
जो कम्प्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए डिप्लोमा, सर्टिफिकेट दोनों तरह के विकल्प मौजूद हैं। कुछ डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स हैं: डीबीए  (डाटा बेस एडमिनिस्ट्रेटर), डिप्लोमा इन एमसीएसई  (माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफायड सिस्टम इंजीनियर), सिस्का नेटवर्क सर्टिफिकेशन, एपटेक सर्टीफाइड कंप्यूटर प्रोफेशनल (ACCP), बिजनेस एकाउन्टिंग एंड इन्वेंटरी मैनेजमेंट ( टैली), सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर ऍप्लिकेशन (CCA), सर्टिफिकेट कोर्स इन कंप्यूटर ऑपरेशन एंड एप्लिकेसंश   (CCOA), सर्टिफिकेट कोर्स इन डेटा प्रोसेसिंग एंड कंप्यूटर,  ऍप्लिकेशन सर्टिफिकेट कोर्स इन नेट्वर्किंग,  सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑफिस ऑटोमेशन एंड इन्टरनेट (CCO), सर्टिफिकेट कोर्स फॉर टेलीकॉम एंड वायरलेस  प्रोफेशनल, एचपी सर्टिफिकेशन, सर्टिफिकेसन कोर्स ऑफ़ ओरेकल, लीनक्स सन एंड रेड हैट आदि। अमूमन सर्टिफिकेट कोर्स तीन से छह माह, डिप्लोमा छह से आठ माह के होते हैं। कुछ डिप्लोमा कोर्स दस से बारह माह के भी होते हैं। पीजी  डिप्लोमा कोर्स की अवधि दो साल की होती है। कम्प्यूटर सर्टिफिकेशन के ऑनलाइन कोर्स भी उपलब्ध हैं। इनकी उपयोगिता ज्यादातर उन छात्रों के लिए होती है, जो पहले से आईटी फील्ड में हैं। साथ ही, उन कैंडिडेट  के लिए भी, जिन्हें किसी खास फील्ड में स्पेशलाइजेशन  के लिए यह कोर्स करना जरूरी है। इस तरह के कोर्स में केवल ऑनलाइन टेस्ट देना होता है। इसलिए यह जरूरी है कि कैंडिडेट उस खास कोर्स कंटेंट की अच्छी जानकारी रखते हों।

फीस
शॉर्ट-टर्म कोर्स की फीस बहुत कम होती है। यह बात कम्प्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स के साथ भी लागू होती है। डिप्लोमा कोर्स पच्चीस हजार से चालीस हजार और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए दस से पच्चीस हजार रुपये हैं। जहाँ तक पीजी डिप्लोमा कोर्स की बात है, इसे चालीस से साठ हजार रुपये देकर देकर किया जा सकता है।

संस्थान
कम्प्यूटर सर्टिफिकेशन  कोर्स के लिए किसी भी आईटी संस्थान से संपर्क किया जा सकता है। ये संस्थान या तो खुद इन कोर्स मॉड्यूल को ऑफर करते हैं या किसी अन्य संस्थान जैसे, एनआईआईटी, रेडिएंस,  एपटेक आदि के साथ मिलकर। कुछ संस्थान, यूनिवर्सिटी या इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ मिलकर इस प्रकार के कोर्स का संचालन करते हैं। ओरेकल,  माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को एकेडमी, एचपी, सन माइक्रोसिस्टम जैसे कई संस्थान हैं, जो अपना पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। जो कैंडिडेट्स पहले से ही जॉब में हैं,  इन प्रतिष्ठित कंपनियों के वेबसाइट्स पर जाकर ऑन-लाइन सर्टिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं। कोर्स में दाखिला लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। जैसे, वैसे संस्थानों को ही वरीयता दें, जहां हर सेगमेंट के अलग-अलग विशेषज्ञ हों। जहां लैब फेसिलिटीज शानदार हों। दाखिला विज्ञापन की तड़क-भड़क को देखकर नहीं, बल्कि संस्थान के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखकर ही लें। साथ ही दाखिले के समय ही एकमुश्त पूरी फीस देने से बचें।  कुछ मत्वपूर्ण संस्थानों के वेबसाइट्स निम्नलिखित हैं-

1. ओरेकल
www.oracle.com
2. माइक्रोसॉफ्ट
www.microsoft.com
3. सिस्को अकेडमी
www.cisco.com
4. एचपी
www.hp.com
5. सन माइक्रोसॉफ्ट
www.sun.com

Post a Comment

0 Comments